संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- कोंडागांव जिले के सुप्रसिद्ध केशकाल घाटी पहाड़ी श्रृंखला के ऊपर बसे 22 गाँवों के समुह मारी इलाके के रावबेड़ा गाँव में आज सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में देश विदेश में ख्यातिप्राप्त चिकित्सिका डां. ऊषाकिरण द्वारा स्वस्थ्य परामर्श प्रदान किया।
स्थानीय भाषा गोंडी लैंग्वेज में किसी पर्वत के ऊपर के समतल भाग को मारी या माढ़ कहा जाता है अबुझमाढ़ नाम भी इसी कारण मिला है मारी क्षेत्र दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर बसा हुआ प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर जगह है लेकिन यहाँ पर आधुनिक स्वास्थ्यगत सुविधाएं बहुत ही चिंताजनक है राज्य का प्रमुख बाक्साइट माइंस एरिया होने व खुले में खुदाई - परिवहन होने से यहाँ बहुत से अलग बिमारियों का भी पैटर्न दिखाई दे रहा है इन आदिवासी इलाकों पर लगातार कार्य करने वाले केबीकेएस कोया ब्लड बैंक के द्वारा यहाँ की गंभीर बिमारियों की चिंताजनक स्थिति की जानकारी मिलने पर दुबई स्थित सुप्रसिद्ध प्राइम हास्पिटल की मशहूर चिकित्सिका डॉ. उषा किरण स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने निशुल्क जांच कर स्त्री संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अवगत करवाया जिसमें स्तन कैंसर, बच्चेदानी की समस्या, अनियमित माहवारी, छाती दर्द, ट्यूमर के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
साथ ही इन क्षेत्रों में होने वाले विशिष्ट रोगों पर शोध अध्ययन कर भविष्य में लगातार स्वास्थ्य शिविर कर निशुल्क ईलाज कराने की बात कहीं इस दौरान वे केबीकेएस ब्लड बैंक विंग के साथियों के साथ जुड़कर वे गंभीर बिमारियों पर लगातार आनलाइन परामर्श भी देती रहेंगी मारी क्षेत्र में परामर्श देने के बाद कांकेर जिले के खमढोड़गी ग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी सैकड़ों महिलाओं को परामर्श प्रदान की ।
कांकेर जिले के आदिवासी समुदाय प्रमुख व सरपंच संघ के अध्यक्ष प्यार सिंग मंडावी जी ने बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाके में देश विदेश में ख्यातिप्राप्त चिकित्सिका को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तम सलाम, प्रकाश सोरी, राजेश आंचला, रामकुमार गावडे, बीरेंद्र नाग, अमृता कुमेटी, प्यार सिंह मंडावी सरपंच खमढोड़गी,कुमार उसेंडी ,लखमू कोमरा सरपंच रावबेडा , कोलू राम मन्डावी ,सहायक सचिव शिवनाथ मंडावी, माडगांव पंचायत के उपसरपंच जगदीश हिडको ,क्षेत्रिय सामाजिक सियान मलसाय कोरेटी, मितानिन फुलबासन परचापी, असोबाई कावडे, ग्राम चन्देली, बावनी, बेडमामारी, चुडावा, गिरगोली के महिला स्व-सहायता समूह महिलाएं भी शामिल हुई साथ ही कांकेर जिले की केबीकेएस स्वास्थ्य विंग कि सदस्य प्रियंका कोमरा, लच्छतीन मरकाम, बबिता हिचामी, पुर्णिमा हिचामी, राधा हिचामी, माला हिचामी, सतरुपा उसेंडी, नीलम उसेंडी, टुपेश पोटाई, सुरेश नेताम, गोटुल स्पोर्ट्स विंग से प्रदीप कुमार मंडावी, शिवराम उसेंडी, रुपराय कोमरा, छबि कुंजाम आदि सहित मारी क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित हुई यह जानकारी कोया बुमकाल क्रांति सेना के संदीप सलाम के द्वारा दिया गया।
Tags
स्वास्थ्य शिविर