मन्नू साहू/ विवेक साहू नरहरपुर - सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम कांवड़ यात्रा माना जाता है.
कांवड़ यात्रा की शुरुआत पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों से होती है, जबकि इसका समापन शिव मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ होता है. इन दिनों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पण करने के लिए हजारों भक्त कांवड़ यात्रा के माध्यम से शिव आराधना कर रहे हैं. ऐसी ही कांवड़ यात्रा 16 अगस्त बुधवार को नगर नरहरपुर के बस स्टेण्ड के पास पीपल पेड़ के निचे विराजित शिवलिंग मंदिर से कांवड़ यात्रा हल्बा रोड़ नदी तक निकाली गई
जहाँ नदी से जल भर कर जय बम बोले , हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पिपलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर भगवान शिव से आशीर्वाद लिया वही स्थानीय पिपलेश्वर मंदिर समिति द्वारा भक्तो के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया जहाँ भक्तो ने प्रसादी ग्रहण किया गया।
इस कावड़ यात्रा में मुकेश संचेती, पूर्व विधायक शंकर धुवा,आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, पुरुषोत्तम पाटिल, रोहिदास शोरी, टकेश्वर सिन्हा, नेकराम सिन्हा, कमलेश कोमरा, गौतम कुंजाम, मनीराम सिन्हा, दीपक साहू, राजेश सिन्हा, जागेश्वर देवांगन, शीतल साहू, उत्तम सिन्हा, सुशीला सिन्हा, देवेंद्र नागराज, गोलू यादव, डायमंड सिन्हा,
Tags
धार्मिक कार्यक्रम