सरोना जोन के अंतर्गत राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर- सरोना जोन के अंतर्गत अति संवेदनशील क्षेत्र छिदं खड़क मैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी जनपद अध्यक्ष संजुलता नेताम जिला पंचायत सदस्य नरोतम पटोडी, मोती साहू जिलाध्यक्ष पिछडा वर्ग, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष महेंद्र यादव जनपद सदस्य लालीता शोरी सरोना जोन प्रभारी मुकेश रजक सेक्टर प्रभारी जगदेव मंडावी के स्वागत में पूरा गांव उमड़ा और बाजे गाजे एवं आतिशबाजी से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले गए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल सोरी ने विधानसभा चुनाव 2023 की समीक्षा की एवंकांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से कहा कि कार्यकर्ताओं को हर पोलिंग बूथ के मतदाता के घर घर जाने तक कहा एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की विकास कार्यों को मतदाताओं को बताने को कहा उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो चुनाव कांग्रेस पार्टी को लड़ना है एवं छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाना है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार द्वारा 5 साल में विकास की गंगा वही है उन्होंने कहा किछत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफ किया गया है एवं किसानों के लिए अनेक योजनाएं छत्तीसगढ़ सरकार चला रही है एवं धान खरीदी आने वाले समय में प्रति एकड़ 20 क्विंटल कि दर से खरीदेंगी जिससे किसान काफी खुश है एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्सुक है 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता एवं किसानों युवा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश की
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार एवं संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल सोरी के कांकेर विधानसभा में विकास कार्य को देखते हुए एवं कांग्रेस के नीति से प्रभावित होकर मंडी उपाध्यक्ष महेंद्र यादव मुकेश रजक जगदेव मांडावी नेतुत मे छिदं खड़क ठेमा रावस तियारपानी आमापानी लेंडारा के 300 भाजपा कार्यकर्ता एवं किसानों ने एवं युवा वर्ग ने कांग्रेस की सदस्यता ली एवं कांग्रेस में प्रवेश की विधायक एवं संसदीय सचिव ने किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का माला पहनकर स्वागत किया इन कार्य कर्ताओं ने कहा कि भाजपा में पूछ परख नहीं होने के चलते हमने आज कांग्रेस में प्रवेश किए हैं।
इस अवसर पर हलाल नेताम अमीर नेताम केसरतीन शोरी गुडु यादव मुकेश नेताम जेवालाल मरकाम प्रेम सिंग मंडावी संभू शोरी रमेशवर शोरी मनिक वटी दिनेश नेताम रितेश मरकाम संजय नेताम भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज ग्राम डुडुमबाहरा के गोंडवाना भवन में आहता निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से संसदीय सचिव एवं विधायक श्री शिशुपाल शोरी, महेन्द्र यादव उपाध्यक्ष कृषि मंडी कांकेर , सरपंच श्रीमती गिरजा नेताम , गोंडवाना समाज अध्यक्ष रामलाल कावड़े , शंकर शोरी ,जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोती, मोती साहू जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेश गन्देव टेकाम , गंगाराम कोड़ोपी , रोहिदास शोरी , शिवचरण मरकाम , विश्वनाथ शोरी , जोहिरराम शोरी , टकेश्वर सिन्हा , संतराम मरकाम , दिनेश पटेल , डिकेश मरकाम , हलालराम नेताम इत्यादि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post