महेंद्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को वीआईपी चौक पर एक होटल में काया कल्प आयुष पुरस्कार समारोह में 25 आयुष संस्थाओं को पुरस्कृत किया राष्ट्रीय आयुष मिशन के केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छता को बढ़ावा देने और संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।
रायपुर के एक निजी होटल में मंत्री टीएस सिंहदेव ने आयुष स्पेशिलाइज्ड थेरेपी सेंटर डोगरगढ़ को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया समारोह में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर और विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड चेयरमेन कुलदीप जुनेजा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव कविता गर्ग भी शामिल हुए।
Tags
पुरस्कार