भाजपा मंडल नरहरपुर ने मनाया कुशभाऊ कि जयंती, वक्ताओ ने उनके जीवनी को बताया विस्तार से......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू राम साहू / विवेक साहू नरहरपुर- नरहरपुर भारतीय जनता पार्टी कुशभाऊ जी जयंती के पितृ पुरुष असंख्य कार्यकर्ताओ के आस्था के केंन्द्र श्रद्धेय स्वर्गीय कुशभाऊ ठाकरे जी जयंती पर 15 अगस्त को संध्या शाम 6.30 अटल जी स्मारक के पास कुशभाऊ ठाकरे जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गयी इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने कहा कि कुशभाऊ ठाकरे जी एक विचार धारा के व्यक्ति थे वे चकाचौंध से दूर रहकर पर्दे के पीछे रहकर काम करते थे।
वे किसी महल के कंगूरों की बजाय नींव का पत्थर बनना अधिक पसंद करते थे। यही वजह रही कि पार्टी सत्ता में हो, या विपक्ष में ठाकरे जी इससे अप्रभावित रहे। वे पार्टी के उन कार्यकर्ताओं में शामिल थे, जो चने खाकर, पैदल या साइकिल से यात्रा करते हुए परिणाम के बारे में न सोचते हुए सिर्फ पार्टी के काम को ही धर्म समझते थे। 
उनका जीवन पार्टी कार्यालय के ही एक कमरे में गुजरा। स्व. ठाकरे भाषणों की बजाय अपने आचरण से संदेश देने में विश्वास रखते थे। मध्य प्रदेश में पार्टी की सरकार बन जाने के बाद जब बैतूल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी, तब स्व. ठाकरे ने कार की बजाय बस से ही बैतूल जाकर पार्टी पदाधिकारियों को जो संदेश दिया था, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, महामंत्री धनेश कौशिक, संतोष भास्कर, सह कोषाध्यक्ष हेमंत साहू, पंचू राम साहू, विजयेंद्र शुक्ला, पार्षद भागवत शोरी, मन्नू राम साहू, पुष्कर सिन्हा, मोहन कुंजाम, गंगा राम भारद्वाज, मदन मोहन शर्मा, राजू तिवारी, सोहन पटेल, शेख लियाकत, मिडिया प्रभारी भीमराज स्वर्ण राजेश नाग आदि उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post