संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- केबीकेएस एक कदम स्वास्थ्य की ओर थीम को लेकर हेल्थ एंड कोया ब्लड बैंक विंग द्वारा इमली पारा खैरखेडा एवं किल्ले कोर्र रच्चा परमाहसूर गोटुल सिंगारभाट, कांकेर में निशुल्क स्त्री संबंधित समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें दुबई प्राइम हॉस्पिटल का सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. उषा किरण स्त्री रोग एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने निशुल्क जांच कर स्त्री संबंधित समस्याओं को अवगत करवाया जिसमें स्तन, बच्चेदानी की समस्या, अनियमित माहवारी, छाती दर्द, ट्यूमर के बारे में चर्चा किया, जिसमें आसपास के गांव वाले महिलाओं ने इलाज के लिए पहुंचे और लाभान्वित हुए और अपनी समस्याओं को सजा किया ।
केबीकेएस हेल्थ एंड कोया ब्लड बैंक विंग के साथी डाक्टर सनत नेताम, गोटुल स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच बंसी नेताम मीनू ताराम, सुमन सलाम, अमृता उयके, प्रीति उयके, संदीप सलाम कृष्णा शोरी, पी आर भगत, भुनेश्वर नेताम, लोकेश शोरी, बिंदा भास्कर, मोहन जुर्री, जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग योगेश नरेटी, सुकराम नाग आदि उपस्थित रहे।
Tags
शिविर
सराहनीय कार्य.....
ReplyDelete