दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ में विधायक छन्नी चंदू साहू के ऊपर शराब के नशे में धुत एक युवक के द्वारा हमला होना छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधो को दर्शाता है इस पर डॉ ममता साहू राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस में अब यह समय आ चुकी है कि जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी अब सुरक्षित नहीं है तो आम जनों की स्थिति को समझा जा सकता है, अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुकी है कि अब विधायक जन प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, व्यापारी, नेता कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं,अपराधी अब राह चलते चाकूबाजी और गोलीबारी कर लोगों पर हमला कर रहे हैं इससे स्पष्ट है की सरकार के नाम पर एक ऐसा ढांचा खड़ा हुआ है, जिसमें चेतना शक्ति और संवेदना नहीं है छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और राज्य में गुंडाराज कायम हो चुकी है।
साहू ने कहा कि भूपेश राज में सतारूढ़ महिला विधायक सुरक्षित नहीं है,तो आम महिलाओं का क्या होगा,पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण है,महिला सुरक्षा और शराबबंदी सरकार के प्राथमिक वादे थे,लेकिन आज अपराधी शराब पीकर महिला विधायक पर चाकू से हमला कर रहे हैं,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं।
Tags
राजनीतिक