विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मानिकचौरी जोन के सेक्टर प्रभारी अनुभाग प्रभारी बूथ प्रभारी एवं जोन प्रभारी राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने आज मानिकचौरी जोन में बैठक लिया जिसमें आगामी 29 तारीख को कांग्रेस संकल्प शिविर के तैयारी लिए सभी अनुभाग प्रभारी को बताया कि कांग्रेस सरकार ने जो धरातल में योजना आयोजित कर रहे हैं।
उस योजना को हर घर तक पहुंचाना है तथा बूथ, अध्यक्ष एवं अनुभाग प्रभारी को निर्देश दिया गया और कांग्रेस सरकार के योजना जिसमें मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में पचपेड़ी में महाविद्यालय का घोषणा किया था जो बहुत जल्द पूरा होने को है। तथा नव गठित तहसील पचपेड़ी किसनहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुवल के माध्यम से शुभारंभ किया गया । नव गठित तहसील पचपेड़ी में कार्य आरम्भ हो गया है। प्रभारी तहसीलदार अप्रतिम पांडेय को नियुक्त किया गया है।
अब आप लोगो को मस्तूरी नहीं जाना पड़ेगा कांग्रेस के कार्यों से प्रभावित होकर मानिकचौरी ,कोकड़ी,गोबरी,बेलपान खपरी,आमांकोनी, आमगांव, हरदी ,से 38 लोगों ने भाजपा, बसपा छोड़ कर राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया जिसमे नारायण पटेल, धोनी सोनवानी, मुकेश बंजारे, संजय नायक ,लोकेश नाथ साहू ,रवि मन्हारे, संत बंजारे, महावीर साहू ,ओम प्रकाश राज, वीरेंद्र नायक ,विजय नायक, वीरेंद्र लहरे ,जीवन नायक ,नागेश केवट, रामेश्वर केवट ,सुरेंद्र साहू, मोहन यादव ,राम प्रसाद केवट, कमल पटेल, शालिग्राम साहू, हेमंत साहू, कार्तिक पोर्ट ,मुन्ना साहू, शिवरतन नायक, देवशरण साहू, द्वारिका मरार ,लखिया नायक ,तीरथ नायक ,संदीप नायक ,श्रीमती रजनी नायक ,रामेश्वरी नायक, मोगराबाई नायक, अमेरिका बाई, मांगलिन बाई, मुन्नी बाई, रमा बाई, राजकुमारी, बेदन बाई सभी ने भाजपा और बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में भरोसा जताया। कार्य क्रम में राजेश्वर भार्गव के अलावा मुख्य रूप से सुभाष टंडन युवा कांग्रेस नेता, गौतम नायक,कौशल जगत कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी बुद्धिजीवी कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
राजनीतिक