बासनवाही में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के मध्य मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें प्रेरक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया जा रहा है।
 विकासखंड नरहरपुर के ग्राम पंचायत बासनवाही (कोतलभट्टी) में आज 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आए नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 
इस अवसर पर मतदाता 18 वर्षीय श्रीराम नेताम और साहिल नेताम को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया गया एवम नागरिकों को संदेश देते हुए बताया गया कि जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हम प्रतिदिन योग एवं व्यायाम करते हैं उसी प्रकार प्रजातंत्र को स्वस्थ रखने के लिए 18 वर्ष आयु से लेकर सभी आयु वर्ग के लोग हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और निष्पक्ष होकर मतदान करें ।
साथ ही सभी ने यह संकल्प किया कि स्वस्थ मतदान के लिए अपने आसपास के लोगो को जागरूक करेंगे। जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है वह वोटर हेल्पलाइन एप में अपना पंजीयन कराएंगे। 
उक्त मतदाता जागरुकता अभियान में दुधावा क्षेत्र के पास के गावों में निवासरत विशेष पिछड़ी "कमार" जनजाति की विशेष उपस्थिति थी, इस अवसर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.के. गुप्ता ,मास्टर ट्रेनर श्री कमलेश निषाद, बीएलओ श्री शोभा राम यादव ,श्री गेंदूराम मरकाम , जनपद पंचायत नरहरपुर से श्री सुरेन्द्र कश्यप , रोहित ध्रुव ,पी. एल. आर्मो राजेश कुंजाम, सारंग श्रीवास्तव उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post