मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर- जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा श्री राहुल गाँधी जी के 2 वर्षो के कारावास की सजा पर रोक लगाने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। सुभद्रा सलाम जी ने कहा की यह बहुत ही खुशी की बात है देश की आवाज, असंख्य युवाओं के आदर्श और भारत मे नफरत फैलाने वालो के बीच मोहब्बत की दुकान खोलने वाले हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है अब वे फिर से संसद मे वापसी करेंगे इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के समस्त कार्यकर्ता की तरफ से शुभकामनाएं देती हु। यह भारत मे अघोषित तानाशाह के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है, भाजपा और श्री मोदी जी के नफरत के एजेंडे के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।
सर्व विदित है कि गुजरात के भाजपा विधायक के याचिका मे सर्व प्रथम गुजरात की निचली अदालत ने मान हानि मामले पर अधिकतम सजा 2 वर्ष की सजा सुनाई थी जो शुरू से ही विवादो मे रही। क्योंकि पहले तो वे अपने ही याचिका पर हाई कोर्ट से यह तर्क देकर की कुछ और सबूत इकट्ठा करने है करके स्टे लेते है और इतने वर्ष बीतने के बाद राहुल गाँधी जी द्वारा संसद मे सवाल पूछने के ठीक कुछ दिन बाद स्टे हटवा लिए और एक चश्मदीद गवाह जो भाजपा का ही नेता है पेश कर दिया। उनके अनुसार जब राहुल गाँधी जी 2019 मे कोलार मे चुनावी भाषण दे रहे थे उस समय यह भाजपा नेता वही मौजूद थे और यह पूरी घटना उन्ही के सामने हुई। याचिका के दौरान जो सबूत के तौर पर दिया गया है वो भी प्रमाणित नही है क्युंकि कोर्ट मे जब भी कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया जाता है तो उसका साक्ष्य अधिनियम के तहत वेरिफ़ाई प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होता है। सुनवाई के तुरंत बाद भाजपा का षड्यंत्र के तहत श्री गाँधी जी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी जाती है क्युंकि श्री राहुल गाँधी जी ने संसद मे जो सवाल सरकार से और मोदी जी से पूछे थे उनका जवाब मोदी जी को देते नही बन पा रहा था, अगर जवाब देते तो भाजपा और उनके मित्र की पोल खुल जाती। हमारा देश संविधान से चलता है हमारा न्याय पालिका पर पूर्ण विश्वास है। आखिरकार भाजपा के मंसूबो को झटका लग गया है, आगे माननीय सुप्रीम कोर्ट मे अंतिम आदेश भी हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी के पक्ष मे आयेगी। और जब राहुल गाँधी जी संसद मे लौटेंगे तब कैसे करेंगे भाजपा और मोदी जी क्युंकि फिर चलेगी सवालों की आँधी, जब संसद मे लौटेंगे राहुल गाँधी।
Tags
राजनीतिक