संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिले जाने से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल छाया हुआ है, एनएसयूआई कोंडागांव के जिला अध्यक्ष शुभम दुष्यंत राणा ने कहा की सत्य की जीत हुई, शेर सदन में फिर दहाड़ेगा, सत्यमेव जयते आज़ न्याय के चौखट पर सच्चाई की ताकत से, करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई ! 'डरपोक तानाशाह' की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद, देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई ! भाजपा के झूठ, लूट, नफ़रत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले श्री राहुल गांधी जी, अब फ़िर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे।
जो ये सोचते थे कि राहुल जी की संसद सदस्यता छीनकर और खुद संसद से भागकर, देश की आवाज़ दबा देंगे उनके लिए एक बड़ा सबक है श्री राणा ने कहा की सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि 162 साल के IPC में पहली बार किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली जिससे उसकी सदस्यता चली जाए। हम उत्साहित हैं क्योंकि शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा।
Tags
राजनीति