विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी- मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रैलहा के ग्रामीणों के साथ भाजपा अनु.जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने आवारा मवेशियो से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाने अधिकारियो को सौंपा ज्ञापन। आप को बता दे की बाहरी गांवो से आए आवारा मवेशियो जिसकी संख्या तकरीबन 300 के लग भग है। जिससे किसानो की फसल को लगातार नुकसान हो रही है।
आय दिन फसल को बर्बाद कर रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों एवं पंचगण ने अपने गांव के सरपंच, सचिव एवं मस्तूरी एसडीएम साथ ही मस्तूरी ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शिकायत कर आवारा मवेशियो को गौठानों पर सुनिश्चित करे ताकि किसानो के फसलों के साथ साथ आय दिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओ से निजात मिल सके। चंद्रप्रकाश सूर्या ने कांग्रेस भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुऐ कहा की सरकार लगातार रोका छेका अभियान चला रही है, उसके बाद भी किसी प्रकार की मवेशियो के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है, कांग्रेस सरकार अपने योजनाओ पर असफल नजर आ रहे है। सूर्या ने कहा की भूपेश सरकार के कथनी और करनी मे बहुत फर्क है,इससे साफ नजर आ रहा है की भूपेश सरकार एक असफल योजना पर काम कर रही है। जिससे लोगो को कोई लाभ नहीं मील पा रही है।
Tags
ज्ञापन