पवन बघेल तिल्दा/नेवरा- श्रावण के महिने में बाबा भोलेनाथ का कांवड़ यात्रा निकालकर जलाभिषेक करने दूर दूर से श्रद्धालु गण काफी लंबी दूरी तय कर पहुंचते हैं । कंधे पर जल से भरा कांवड़ मुंह में ऊं नमः शिवाय का अविरल मंत्रोच्चार क्षेत्र को स्वत: ही शिवमय बना देती है । इस वर्ष श्रावण के अधिक मास में सोमनाथ को जलाभिषेक करने श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है ।
भोले भंडारी की भक्ति में लीन कांवड़ यात्रियों की सेवा में बाबा भोलेनाथ की सेवा का आभास करते हुए तिल्दा-नेवरा से संजीवनी रक्त दाता संघ प्रति वर्ष रात्रिकालीन स्वल्पाहार का ब्यवस्था करते आ रहा है ।इस वर्ष भी संजीवनी रक्त दाता संघ ने संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में तिल्दा-नेवरा के सिमगा मुख्य मार्ग ,सासाहोली चौक पर पंडाल लगाकर कांवड़ियों का आत्मीय स्वागत किया ।बीते रविवार की रात्रि संजीवनी रक्तदाता संघ के सदस्यों ने स्वल्पाहार का ब्यवस्था कर कांवड़ यात्रियों को प्रसाद रूपी स्वल्पाहार कराया । कांवडिया भी थोड़ी देर विश्राम कर डीजे के धुन में भक्ति में लीन थिरकते नजर आये। संजीवनी रक्त दाता संघ जो इस पुनीत कार्य में हमेशा से हाथ बटाता आ रहा है ।और उसके सामाजिक , धार्मिक , रचनात्मक कार्यों का क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है । कांवड मात्रियो की स्वागत , स्वल्पाहार ब्यवस्था में प्रमुख रूप से संजीवनी रक्त दाता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौहान, हर्ष सिंहका चौहान, राज सिंह चौहान,लक्की धीवर, तोरण जांगडे, भोजराम वर्मा , मुकेश साहू, जितेन्द्र साहु, हेमंत कश्यप का प्रमुख योगदान रहा है ।