विद्युत् समस्या को लेकर भाजपा मंडल नरहरपुर के कार्यकर्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन, विद्युत कार्यालय का किया घेराव, कार्यकर्त्ताओ पहुंचने के पहले ही विभाग के कर्मचारी कार्यालय को ताला लगाकर रहे नदारद

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 18 अगस्त को
 भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर जिला अध्यक्ष  सतीश लाटिया,महामंत्री दिलीप जायसवाल  के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती के नेतृत्व में मंडल प्रभारी  हीरा मरकाम के उपस्थिति में  बिजली विभाग की लचर व्यवस्था, लो वोल्टेज समस्या को लेकर बाज़ार चौक नरहरपुर से धरना प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप रैली निकाल कर विद्युत कार्यालय करने पहुँचे किन्तु प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के पूर्व ही विद्युत् कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय को ताला लगाकर नदारद रहे, इसे देखकर लोगो ने विद्युत् विभाग मुर्दाबाद, भूपेश बघेल मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए, तदपश्चात  तहसील कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,
के इस सम्बन्ध में मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने कहा की हमारे प्रदेश  में विद्युत् का सरप्लस राज्य होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के गलत प्रबंधन के चलते लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है चूंकि खेती किसानी का समय है ऐसे में बारिश नहीं हो रही है ऊपर से बिजली विभाग के उदासीनता के चलते पिछले कई महीनो से नरहरपुर नगर व आस-पास के क्षेत्र में दिन भर में कई कई  बार बिजली गोल हो जाना एवं लो वोल्टेज  होने के कारण किसानी  पूरी तरह प्रभावित है व्यापार के लिए भी व्यापारियों को बिजली की जरूरत होती है लो वोल्टेज के चलते व्यापार भी चौपट हो गया है समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी नरहरपुर के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था के लिए आग्रह किया गया था किंतु आज पर्यंत स्थाई समाधान नहीं कर पाने के कारण पूरे क्षेत्र के किसान भाइयो एवं क्षेत्र में जनाक्रोश है l 
जनपद सदस्य प्रेमा नागवंशी ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार को कांग्रेस सरकार को कोसते हुये कहा की यह सरकार प्रदेश के भोलेभाले लोगो के साथ धोखा किया हैं पिछले अपने चुनावी वादे में पवित्र गंगा जल को हाथो में लेकर कसम खाये थे कि हमारी सरकार आई तो प्रदेश में पूर्णतः शराब बंदी करेंगे, बिजली बिल आधा होगी, बेरोजगारों को बेजोजगारी भत्ता दिया जावेगा ऐसे अनेक वादे किया गया पर आज बिजली हॉप नहीं हुई किन्तु प्रदेश मे विद्युत् ही हॉप हो गयी, बेरोजगारी भत्ता नहीं के बराबर लोगो को दिया गया, शराब बंदी नहीं होने से गरीबो के घर बर्बाद हो गया उनके  जवान बच्चो ने शराब पी कर पड़े रहते ऐसा लबरा व भ्रष्टाचारी सरकार आज तक नहीं देखा,आज प्रदेश के किसान विद्युत् लो वोल्टेज आधी होने अपने फसल को नहीं बचा पा रहे साथ ही फसल लायक बरसात भी नहीं हो पा रही हैं,उन्होंने कहा कि अब समय आ गया हैं कि दो महीने बाद आने वाली विधान सभा कि चुनाव में ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेकने का l 
सभा को पूर्ण जिला पंचायत सदस्य संजय जुर्री, सुशीला सिन्हा,विजयेंन्द्र शुक्ला, अघन सिंह मरकाम, संतोष भास्कर ने भी संबोधन किया,इस अवसर पर मंडल महामंत्री धनेश कौशिक, लक्षमी नारायण साहू, हेमंत साहू, मदन मोहन शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष  आशा रावटे, रेवती सिन्हा, उमा सिन्हा, लता जैन, उतरा सिन्हा, राजकुमार नेताम, मन्नू राम साहू, शेख लियाकत, ननकु हिरवानी, जोहानराम, भीमराज, मोहन कुंजाम, आशाराम जिर्री, आशाराम साहू, रामभरोसा सिन्हा, बिषनाथ यादव, सुरेश यादव, द्वारिका सोनी, महेश्वर वार्डे, गंगू भारद्वाज सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post