मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहैता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- अंतागढ़, भानुप्रतापपुर एवं कांकेर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में आज 02 अगस्त को निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची का वाचन किया गया ताकि निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाया जा सके और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने, नये मतदाताओं का नाम जोड़ने और निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने का ग्राम सभा में संकल्प लिया गया एवं हस्ताक्षर किये गये।
नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार के ग्राम पंचायत भवन में भी आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन कर मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की जानकारी दी गई एवं मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले मतदाताओं के संबंध में बताने का अनुरोध किया गया साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने भी ग्राम सभा का अवलोकन किया।
जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में रंगोली, श्लोगन-नारा लेखन, पेंटिंग, निबंध लेखन इत्यादि के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यकम चलाया गया तथा नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और निर्वाचन में सभी मतदताओं को मतदान करने की अपील की गई।
Tags
मतदान/ चुनाव