संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- गांव के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य व बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम रावबेडामारी के ग्रामवासियों ने शिकायत लेकर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय केशकाल और बतया कि शिक्षक स्कूल में 11/12बजे उपस्थित होते हैं।
स्कूल में उपस्थिति होकर भी पढ़ना छोड़कर मोबाईल में व्यस्त रहते हैं या कुर्सी में बैठकर सोते रहते हैं। इन सारे कृत्यों को देखते हुए ऐसे शिक्षक को हम ग्रामवासी रखना नहीं चाहते जिससे हमारे बच्चों के पढाई के साथ साथ भविष्य खराब होगे। और बताया कि इस स्कूल में और भी शिक्षक पदस्थ हैं जो समय पर आते हैं और इमानदारी के साथ अपना डिवटी निभाते हैं । इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजेश आचला, रामकुमार गावड़े सितेश कुजांम , सुरेश नाग , साथ ही ग्रामवासी सियाराम नाग। रामराय परचापी, इतवारू, कारू, राकेश सोहन सलाम, बीरेंद्र परचापी, बिरजू आचला मानकू परचापी उपस्थिति रहे।
Tags
शिकायत