आरक्षित भूमि में नव निर्मित बुढ़ादेव मंदिर में भगवान शिव के मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा गया किया, मंदिर भगवान शिव के जयकारों से उठा गूंज, साथ ही महाप्रसादी का भी किया वितरण

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 21 अगस्त सोमवार को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र के अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 12 धमतरी रोड़ हाऊसिंग बोर्ड के समीप समाज द्वारा आरक्षित भूमि में नव निर्मित बुढ़ादेव मंदिर में भगवान शिव के मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व समाज के महिलाओ के द्वारा नगर के शीतला मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी जो शीतला मंदिर से प्रारम्भ हो कर दुर्गा चौक मेन रोड़, बाजार चौक, पुराना बस स्टेण्ड, नया बस स्टेण्ड, शहीद चौक, तहसील कार्यालय होते हुये बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण पहुँचे जहाँ शुभ मुहूर्त पर विधि विधान से वैदिक मन्त्रोंचार के साथ पंडित डॉक्टर लक्ष्मण शुक्ला द्वारा भगवान शिव जी के मूर्ति का स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा किया इस दौरान पूरा मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा । साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धांलुओं ने प्रसादी ग्रहण किया,इस कार्यक्रम में ग्राम सुरही, बावालारी, करियापहार, नयापारा, बगडोंगरी, नरहरपुर, पूसवाड़ा, भिरौद, बरकई, खपरापारा कांकेर के 175 परिवार के लोग शामिल हुये l
👉बेलपत्र व जल से भगवान शिवजी का मस्तिक शीतल व उन्हें मिलती हैं शान्ति - डा. शुक्ला
भगवान शिवजी के स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि बेल पत्र से पूजा से लाभ होता हैं बेलपत्र व जल से भगवान भोलेनाथ का मस्तिष्क शीतल रहता हैं तथा उन्हें शान्ति मिलती हैं, इसलिए बेलपत्र और जल से पूजा करने वालो पर भगवान शिव जी प्रसन्न होते हैं उन्होंने बताया कि शिवरात्रि कि रात में एक भील शाम हो जाने पर घर नहीं जा सका उस रात उसे बेल झाड के ऊपर ही रात गुजरना पड़ा वह नींद आने से झाड से न गिर जाय इसलिए वह रात भर बेल पत्ते को तोड़ तोड़ कर निचे गिराता था संयोगवस बेल झाड के निचे शिवलिंग था बेल के पत्ते शिवलिंग पर गिरने से भगवान शिव प्रसन्न हो गये तथा भगवान शिव भील के सामने प्रकट हुये तथा परिवार सहित भील को मुक्ति का वरदान प्राप्त हुआ l 
स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ये हुये शामिल -- संरक्षक चालान सिंह कुंजाम, राजकुमार उयके, मुड़ा अध्यक्ष भवर सिंह नेताम, उपाध्यक्ष गणेश नागवंशी, सचिव भोजराज नेताम, मंदिर अध्यक्ष सेवा राम ध्रुव, कुशल धुरु, तुलसी राम नेताम, सहित समाज के समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post