रिपोर्टर मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- 31 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के नवीन महाविद्याल के छात्र छात्राओं को पंच प्रण प्रतिज्ञा की शपथ हीरासिंह निषाद के स्मारक के पास दिलाई गयी l पंच प्रण की अवधारना हैं उसके अनुसार पाँच लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया हैं इसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना ये लक्ष्य हैं l
जिसको शपथ के माध्यम से अंगीकार किया गया l
यह हैं पंच प्रण शपथ ---
हम सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु निम्न पंच प्रण लेते हैं :-
1. हम शपथ लेते हैं कि मनसा, वाचा, कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्न शील रहेंगे l
2. हम प्रतिज्ञा करते हैं कि दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतिक को हम अपने आचार एवं व्यवहार से दूर रखेंगे l
3. हमें गर्व है अपने देश की अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परम्परा पर और हम निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेगे l
4. हम प्रतिज्ञा करते हैं कि देश कि एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाये रखने हेतु सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघ्नकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहर्निश प्रयासरत रहेंगे l
5. एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तब्यबोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे l वही विद्यालइन बच्चों द्वारा भारत माता कि जय, छत्तीसगढ़ महतारी कि जय, देश के जवानो कि जय के नारों साथ जयघोष के नारा लगाए, पंच प्रण का शपथ सेना से सेवानिवृत नायक अब्दुल सकुर मेमन के द्वारा दिलाई गई l इस पंच प्रण शपथ के दौरान सेना से सेवानिवृत सूबेदार कौशल सिन्हा, हवलदार भगवानी मंडवी, नायक सतीश सिन्हा, शहीद हीरासिंह निषाद के सुपुत्री रूबी निषाद,महाविद्याल के प्राचार्य, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व स्वयं सेविका, तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
Tags
कार्यक्रम