मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - क्षणिक क्रोध व आवेश मनुष्य को कभी न सुधरने वाली भूल कर बैठता हैं क्रोध से मानसिक तनाव बढ़ता हैं क्रोध से मनुष्य का विवेक नष्ट होता हैं क्रोध मूर्खता से शुरू होता और कई वर्षो बाद के पश्चाताप से समाप्त होता हैं क्रोध के कारण मनोबल और आत्मबाल कमजोर हो जाता हैं,क्रोध ही अपराधों का मूल कारण बन जाते हैं उक्त उदगार प्रजापति ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउन्ट आबू राजस्थान से पधारे बी. के. भगवान भाई ने नरहरपुर में ब्राह्मकुमारी राजयोग सेवाकेंद्र के नई शाखा के शुभारभ के अवसर पर तनाव मुक्ति हेतु सकारात्मक चिंतन विषय पर बोल रहे थे,भगवान भाई ने कहा कि मन में चलने वाले नकारात्मक विचार, शंका,कुशका, ईर्ष्या,घृणा,नफरत, अभिमान के कारण ही उत्पत्ति होती हैं,क्रोध से दिमाग़ गरम हो जाता हैं जिससे दिमाग़ में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरते हैं और इससे ही मानसिक बीमारिया, शरीर के अनेक बीमारिया हो जाती हैं जीवन में रुखापन आता हैं l क्रोध से ही आपस में संबंधो में कसावट आती हैं, मन मुटाव बढ़ जाता हैं l
उन्होंने कहा कि घर का वातावरण ख़राब हो जाता हैं जहाँ क्रोध हैं वहा बरकत नहीं हो सकती, इसलिए वर्तमान में क्रोध मुक्त बनना जरूरी हैं, क्रोध करने से ही अनिद्रा, अशांति जीवन में आती हैं तनाव बढ़ता हैं जिससे व्यक्ति नशा व्यसनो के अधीन हो जाता हैं l
उन्होंने क्रोध मुक्ति बनने के उपाय बताते हुये कहा कि सकारात्मक चिंतन से ही हम सहनशील बन क्रोध मुक्त बन सकते हैं, सकारात्मक चिंतन से ही हमारा मनोबल को मजबूत बना सकता हैं l
भगवान भाई ने आगे कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान को सकारात्मक विचरो का स्रोत बताते हुए कहा वर्तमान मे हमें आध्यात्मिकता को जानने कि भी जरूरी हैं आध्यात्मिकता कि परिभाषा बताते हुये उन्होंने कहा स्वयं को यर्थात जानना, पिता परमात्मा को जानना, अपने जीवन का असली उदेश्य को और कर्म को जानना ही आध्यात्मिकता हैंl
मुख्यातिथि मुकेश संचेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में सकारात्मक विचारों की आवश्यकता हैं, सकारात्मक विचार ब्राम्हकुमारी जैसी शाखा द्वारा ही मिलेंगे l उन्होंने नगर नरहरपुर में ब्राह्मकुमारी की नई शाखा शुभारम्भ करने पर शुभकामना दिया l
विशिष्ट अतिथि प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने कहा कि ब्राह्मकुमारी का प्रभाव मैं बचपन से सुनती हूँ सौभाग्य हैं कि इनकी शाखा आज नरहरपुर में खुली, आनेवाला समाज और वर्तमान के लोगो को इस शाखा द्वारा दिव्य संस्कार प्राप्त होंगे, वही इस नई शाखा के शुभारम्भ के लिए शुभकामनायें दिए l
इस शुभारम्भ कार्यक्रम को श्रीमती पम्मी सिंह ठाकुर, ब्राह्मकुमारी सेवकेंद्र की संचालिका बहन बी. के. मंजूषा, ब्राह्मकुमारी सेवकेंद्र कांकेर की संचालिका बहन बी. के. रामा ने भी मनोकारों पर जीत प्राप्त कर जीवन को कैसे अनेक सदगुणो से ओतप्रोत व भरपूर तनाव मुक्त बन सकने के विस्तार पूर्वक जानकारी दिए कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत नरहरपुर द्वारा माउंट आबू के भाई बी. के. भगवान, बहन बी. के. मंजूषा का सम्मान बस्तर संभाग सेवाओं के मैमेंटो देकर किया गया l
इस शुभारम्भ कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी केंद्र चारामा प्रभारी बहन बी. के. यूस, ब्राह्मकुमारी केंद्र पखांजूर प्रभारी बहन बी. के. सानू, भाई बी. के. अज्जु, भाई बी.के. नितेश, भाई विक्रांत, भाई तरुण, भाई दिलीप, भाई रामनारायण, भाई सावंत कांकेर, भाई राजेंद्र, बहन सीता, बहन अनुसूईया, बहन मिना पटेल भानुप्रतापपुर सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मकुमारी के भाई बहन शामिल थे l