अतिथि देवो भवः अपने परिवार से बिछड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति हमारे क्षेत्र से प्रताड़ित नहीं प्रभावित होकर जाता है यह हमारे क्षेत्र की उपयोगिता है

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- जिला कलेक्टर दीपक सोनी जी के निर्देशानुसार संवेदना प्रोग्राम के तहत आज क्षेत्र व अन्य प्रदेश के लोग भी कोडागांव जिला से प्रभावित होते जा रहे है गौरतलब है कि जिला प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा संवेदना प्रोग्राम निश्चित तौर पर लोगों को इस कदर प्रभावित कर रहा है कि किसी कारण वर्ष अगर कोई परिवार का बिछड़ा हुआ व्यक्ति जब कोण्डगांव जिला पहुंचता है तो वह लोगों से प्रताड़ित नहीं प्रभावित होकर अपने क्षेत्र में वापस जाता है और अपने क्षेत्र में इस जिले की उपयोगिता को बताता है, 
इसका एक बड़ा उदाहरण यह है कि उड़ीसा से लगा हुआ ग्राम ऐरला मैं रात भर भीगा हुआ एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है वह भीगता हुआ सरपंच मंगल सिंह बघेल के घर के सामने पहुंचा जैसे ही मंगल सिंह बघेल ने उसे देखा तो वह व्यक्ति ठंड से कंप रहा था जिसे मंगल सिंग बघेल जी के द्वारा गर्म कपड़े दिए गए और उसे कुछ खिलाने की कोशिश की गई जो कि रात भर के पानी में भीगा हुआ था वह बुजुर्ग कुछ भी खाने की स्थिति में नहीं था साथ ही वह किसी अस्पताल से निकल गया था उसे देख कर यह पता चल रहा था क्योंकि उसके हाथ मे कैनुला व यूरिन का पाइप भी लगा हुआ था पर बुजुर्ग अपने बारे में कुछ भी बोल पाने को सक्षम नहीं था यह देखते हुए सारे ग्रामवासी उसे पंचायत भवन ले गए और सभी ने उसके मदद के लिए अपने अपने स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से उसके परिवार का पता लगाने का प्रयास किया व शांति फाउंडेशन को जानकारी दी
 कि यह बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी हालत ठीक नहीं है यह व्यक्ति कहीं से भटकता हुआ हमारे क्षेत्र में आया हुआ है जैसे ही बात शांति फाउंडेशन को पता चली तो शांति फाउंडेशन ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत ऐरला पहुंचकर व्यक्ति की जानकारी ली व्यक्ति को भोजन कराया गया परिवार का कुछ भी पता नहीं चलने पर शांति फाउंडेशन के द्वारा व्यक्ति को कोण्डागांव लाने का निर्णय लिया गया पर गाड़ी में ही बुजुर्ग का तबीयत बिगड़ता देख बुजुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया देर रात उनके परिवार की जानकारी मिली जो परिवार नजदीकी राज्य उड़ीसा का है उनके परिवार ने पहुंचकर इस क्षेत्र की जनता व शांति फाउंडेशन का उन सारे ग्रामीण जनों का जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है कि ऐसा ही क्षेत्र ऐसा एक जिला हमारे नजदीक में है जहां लोग लोगों की हर तकलीफ में आकर खड़े हो जाते हैं वह उन्हें चाहे इलाज कराना पड़े या भोजन पीछे नहीं हटते यह हमारे उड़ीसा के लिए भी एक प्रभावित कार्य है जिला अस्पताल कोण्डागांव के डॉक्टर लाल विजय ठाकुर ने भी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए बुजुर्ग का तत्काल इलाज प्रारंभ किया जिसके लिए उड़ीसा से आये हुये परिवार ने क्षेत्र के सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया इस तरह बुजुर्ग का परिवार तो मिल गया साथ ही परिवार ने कोंडागांव जिले का काफी तारीफ भी किया और कहा कि ऐसा जिला ऐसे लोग मैं आज तक कहीं नहीं देखा फिलहाल बुजुर्ग अपने परिवार के साथ सुरक्षित है सभी सहयोगी गण मौजूद रहे सरपंच मंगल सिंग बघेल, अनिल अग्रवाल जी ,दली चंद बघेल, तरुण यादव , गरूण दीवाना, रमेश उसेंडी ,यतिंद्र छोटू सलाम मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post