राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए नितिन पोटाई

मन्नू राम /विवेक साहू नरहरपुर- नरहरपुर विकास खण्ड के ग्राम मारवाड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष एवं राज्य अ.ज.जा आयोग के पूर्व सदस्य नितिन पोटाई शामिल हुए तथा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पोटाई ने अंचल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन ही हमारा देश आजाद हुआ था जिसके लिए देश के अनेक वीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी और एक लम्बे अंतराल के पश्चात् हमारा देश आजाद हुआ था आज इसी का परिणाम है कि आज यहां पूर्ण आजादी के साथ देशवासी स्वतंत्रता पूर्वक जीवन-यापन कर रहे है। इसलिए सर्वप्रथम उन महान विभूतियों को भी नमन् करता हूं। 
आगे मुख्य अतिथि नितिन पोटाई ने कहा कि इस गांव के युवा मेरे पास क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मेरे पास पहुंचे थे और उनके विशेष अनुरोध पर मैं आपके बीच पहुंचा हूं। 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना हम सबके लिए गर्व की बात है। इसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट पहले विदेशों में खेला जाता था और भारत में यह केवल उच्च वर्गों तक ही सीमित था लेकिन इसके प्रचार-प्रसार और लोकप्रियता के कारण  आज इसे भारत के गांव - गांव में खेला जाता है। यह एक ऐसा खेल है जो शक्ति संतुलन और चपलता का परिचायक है। भारत में इसके एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए। भारत के कप्तान कपिलदेव के नेतृत्व में तो पहली बार विश्वकप भी जीता गया। सचिन तेन्दुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। जिन्हे बाद में भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया। श्री पोटाई ने आगे कहा कि गांवों में इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने से आपसी सौहाद्र और भाईचारा की भावना निर्माण होता है। आज जिस तरीके से युवा पीढ़ी, जुआ सट्टा और शराब खोरी के नशे में गिरफ्त में जकड़ा जा रहा है उससे बचने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम हो सकता है। 
 श्री पोटाई ने आगे कहा कि आज गांव की युवाओं को रचनात्मक कार्यों में ध्यान लगाने की आवश्यकता है इस दिशा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सकारात्मक पहल कर रहे है एक ओर जहां वे छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों को सहजते हुए छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहे है वहीं दूसरी ओर गांव के युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जोड़कर नई युवा शक्ति का निर्माण कर रहे है। आज ग्राम के युवा न केवल खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों तक सीमित रहे बल्कि वे गांव के प्रमुखों एवं बुजुर्गों को ग्राम विकास के हित में भी मदद करें। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मांडवी दीक्षित ने कहा कि ग्राम मारवाड़ी में प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें आसपास के सारे खिलाड़ी भाग लेते है इससे गांव में खेल के प्रति बढ़िया वातावरण का निर्माण होता है। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कौशिल्या शोरी और जिला कांग्रेस के महामंत्री कमलेश कोमरा ने भी सभा को संबोधित किया। सभा पश्चात् मुख्य अतिथि नितिन पोटाई मारवाड़ी के खेल मैदान में उतरे तथा क्रिकेट का बैट पकड़कर अपने कला के माध्यम से दो-चार शॉट भी  लगाये वहीं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित कौशिल्या शोरी ने शानदार बॉलिंग भी की। तत्पश्चात् युवाओं के अनुरोध पर गु्रप फोटो भी खिचवाये। इस अवसर महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फागेश्वरी सिन्हा, जिला सहकारी संघ के संचालक डोमेन्द्र सिंह ठाकुर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतलाल उगरेकर, उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, संतोषी शोरी, पिंकी साहू, सहित गांव के पंच, सरपंच, पटेल एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post