मन्नू राम साहू /विवेक साहू नरहरपुर- नरहरपुर थाना के दुधावा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगारवाही के जंगल से पुलिस ने विवाहिता महिला की शव बरामद किया है। जंगल में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीं पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की गमछे से गला घोटकर हत्या कर शव को जंगल में ही दफना दिया। हत्या करने के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ जुर्म दर्ज कर हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम जामगाव निवासी मनराखन नेताम उम्र 34 वर्ष का विवाह लगभग दस साल पहले ग्राम सरोना निवासी सुनीता नेताम उम्र 29 वर्ष से सामाजिक रितिरीवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। वहीं शादी के बाद से ही पति पत्नी के बीच संबध अच्छे नही थे। पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर वाद विवाद होते रहता था। जिसके चलते सुनीता नेताम दो वर्ष पहले से ही अपने मायके ग्राम सरोना में ही पिता के घर रह रही थी। 31 जुलाई को मनराखन नेताम अपनी पत्नी सुनीता नेताम को लेने उसके मायके ग्राम सरोना पहुंचा। मान मौवल के बाद सुनीता व उसके पति मनराखन नेताम दोनो ग्राम जामगांव जाने के लिए बाइक से निकले थे कि रास्ते में ही ग्राम सिंगारवाही के जंगल के पास सुनसान जगह पर मनराखन नेताम ने ही अपने पत्नी सुनीता नेताम का गला को गमछा से दबाकर हत्या कर शव को जगल में दफन कर दिया। वहीं मायके पक्ष के लोगो ने अपनी पुत्री सुनीता के गुमशुदगी की सूचना दुधावा पुलिस चौकी में दी जिस पर पुलिस गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी कि पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने सुनीता नेताम के पति मनराखन ने अपने पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में दफ़न करने की बात स्वीकार की, वहींं आरोपी पति की निशानदेही पर ग्राम सिंगारवाही जंगल से पुलिस द्वारा महिला का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस कार्यवाही कर शव का पीएम करवाया गया। घटना के संबध में नरहरपुर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में मनराखन नेताम ने पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार किया हैं साथ ही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही हैं l
Tags
अपराध