मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर - आज मंहगाई आसमान छू रहा है आम लोगों के लिए दिन ब दिन रशोई का खर्चा भारी पड़ता जा रहा है सब्जी फलों सहित किचन में इस्तेमाल होंने वाले सभी सामाग्रीयो के दाम लगातार बढ़ रहे हैं नगर सहित समूचे क्षेत्र में टमाटर के दाम 200 प्रति किलो बिक रहा है वही मौसमी सब्जियों जिसे लोग पसंद करते हैं जैसे खेखसी बोड़ा सब्जियों के के दाम भी आसमान छू रहे हैं ऐसे में गृहड़ियो के लिए घर चलाना दूभर हो गया है सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने रशोई का बजट बिगाड़ दिया है ।
आम आदमी की थाली से हरी सब्जी टमाटर गायब होने लगी है अभी तक तो टमाटर का तेवर देखकर सभी लोग हैरान परेशान है अब परवल करेला बैगन भिंडी हरि मिर्च शिमला मिर्च आदि सब्जियों के दाम आम आदमी को परेशान करके रख दिया है विक्रेताओं ने बताया कि सप्ताह भर के अंदर ही बाजार भाव आसमान छू लिया है महंगाई के कारण अधिकांस लोग टमाटर लेना लगभग कम कर दिया साथ ही कई लोग टमाटर के लाल भाव से लेना ही बंदकर दिया गया।
Tags
महंगाई