9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी बड़े राजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में जोरों से......छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस महापर्व की तैयारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी मिनी स्टेडियम में जोरों से चल रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस मनाएगा परंतु जिस प्रकार से हर वर्ष रौनक रहता था आदिवासी दिवस की उपलक्ष में इस साल वैसे रौनक देखने को नहीं मिलेगा। आदिवासी समाज के समाज प्रमुखों से चर्चा परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाते हैं परंतु इस वर्ष हमारे साथ लगातार शोषण अत्याचार हो रहा है। मणिपुर जैसे राज्य में हमारे आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर रोड पर घुमाया जा रहा है। बस्तर में दिनोंदिन अत्याचार बढ़ते जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों के साथ अत्याचार शोषण किया जा रहा है। 
आदिवासियों के ऊपर पेशाब किया जा रहा है। फर्जी नक्सलियों के नाम से आदिवासी को बेरहमी से मारा जा रहा है। शिक्षा से वंचित किया जा रहा है । जल जंगल जमीन से आदिवासियों को बेदखल करने का साजिश किया जा रहा है। इस वर्ष हम शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। क्योंकि इस प्रकार के घटना को लेकर हम शासन प्रशासन को कई बार आवेदन निवेदन किए हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के जांच नहीं किया जाता है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है यह हम सबसे नासुक होकर इस वर्ष हमारे आदिवासी दिवस को तो मनाएंगे ही लेकिन हमारे जो रैली सभा व होगा वह आक्रोश होगा। हमारी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है देश के अंदर और हम खुशी का त्यौहार मनाए यह हमारे लिए बहुत ही दुखदाई होगा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post