मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- नगर में 28 अगस्त को वर्ष 2023 का देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन सोमवार का समाप्त हो गया इस साल 4 जुलाई से शुरू होकर सावन माह 31 अगस्त को समाप्त हो रहा हैं ।
अधिक मास के चलते इस बार सावन दो माह का था, इसलिए इस माह में 8 सोमवार का संयोग बनने से सावन का आठवां और आखिरी सोमवार 28 अगस्त पड़ा वही सावन माह के प्रत्येक सोमवारशिव भक्तों के लिए बेहद खास रहा प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तो ने व्रत रखे और विधि पूर्वक पूजा किये ।
वही भक्तो द्वारा सावन के आखिरी सोमवार को महादेव को प्रसन्न करने के लिए नगर के श्रीनीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में 24 घंटे का ॐ नमः शिवायः का अखंड जाप किया जो आज सोमवार को विधि विधान से पूजा पाठ व गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक कर समाप्त किया गया वही नगर से 8 किमी दूर शिवशक्ति धाम बहनापानी के तत्वाधान में सैकड़ो भक्तो द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई काँवड़ियों का जत्था डीजे के धुन पर नाचते हुये नगर में पहुंच कर श्रीनीलकंठेश्वर महादेव मंदिर जलाभिषेक किया, आज सोमवार को शिवालायो में सुबह से ही भक्तो का पूजा पाठ के लिए ताँता लगा रहा भगवान शंभू को चंदन, अक्षत, सफ़ेद फूल, बेलपत्र, धतुरा, भस्म तथा फूलो की माला अर्पित कर अपने मनोकामनाएं मांगी l वही पूजा पाठ समाप्ति के बाद लोगों प्रसादी का वितरण किया गया l श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मे पंडित डॉक्टर लक्ष्मण शुक्ला के द्वारा पूजा पाठ कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के समिति व नगर के लोग लगे रहे।
Tags
समापन