सूरज सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी- छत्तीसगढ़ सिहावा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 56 से कांग्रेस पार्टी से विधायक टिकट के लिए युवा दावेदार प्रमोद कुंजाम का नया चेहरा सामने आ रहा है वहा युवा चेहरा जो सिहावा क्षेत्र की जनता उसे पसंद कर रही है ज्ञात हो की सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हर बार नया चेहरा ही रिकार्ड मतों से जीता है सिहावा क्षेत्र की जनता युवा नेता प्रमोद कुंजाम के ऊपर भरोसा कर रही है।
इस युवा चेहरे का सिहावा विधानसभा क्षेत्र में चर्चा जोरो शोरों से है सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 में सिहावा क्षेत्र की जनता नये चेहरे को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाते है चाहे वो किसी भी दल का हो भाजपा ने भी नया चेहरा उतरा था तब रिकॉर्ड मतों से जीत हुई थी। वही कांग्रेस ने भी नया चेहरा उतरा था जिसका भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल हुई थी और देखा जा रहा है कि आज तक सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में नया चेहरा ही रिकॉर्ड मतों से जीता हासिल कर रहे हैं।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की जनता भी नए चेहरे की मांग कर रही है भाजपा ने पुराने चेहरे को ही टिकट दिया गया है।कांग्रेस के पास अभी भी विकल्प खुले हुए हैं सिहावा विधानसभा क्षेत्र में यदि कांग्रेस नये चेहरे को उतरती है तो ये आम जनता के सौभाग्य होगी वा पार्टी की बहुमत रिकॉर्ड से जीत होगी यह आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
प्रमोद कुंजाम अभी यंग युवा है। प्रमोद कुजांम का जन्म कर्राघाटी नगरी में हुआ और उन्होंने वर्ष 2014 में NSUI के सदस्य रहा कर 2017 के बाद राजनीतिक में अपने पहले कदम रखा और अभी वर्तमान में युथ कांग्रेस कमेटी जिला धमतरी के उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ है। साथ ही समाजिक क्षेत्र में भी बहुत अच्छा पकड़ है और वर्तमान में समाज के पद में भी रहकर सामाजिक गतिविधियों पर कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के जनता के समस्याओं को शासन प्रशासन के साथ बात कर के समस्याओं का निधान करवाने का कोशिश करते हैं। अभी भी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा हितग्राही कार्ड भरवाने का उसको भी प्रमोद कुंजाम ने गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क कर कार्ड को भरवाने में अपने क्षेत्र में अहम भूमिका रहा। अगर कांग्रेस पार्टी कर्मठ कार्यकर्ता प्रमोद कुंजाम को मौका देता है तो निश्चित रूप पर बड़ी बहुमत से विजय प्राप्त हो सकता है। प्रमोद कुंजाम जीं से वार्तालाप करने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर मुझे कांग्रेस पार्टी के द्वारा मौका दिया जाता है तो निश्चित रूप पर मैं क्षेत्र के जानताओ के विश्वास पर एवं कांग्रेस पार्टी के दिशा निर्देश पर खरा उतारूंगा और साथ ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए गए या दिए जाने वाले दायित्व का निर्वहन अपने तन मन धन से निर्वहन करने का भरपूर प्रयास करूंगा। जनता का आशीर्वाद सौभाग्य होगा मेरा कि मुझे उन जनताओ का सेवा करने सौभाग्य प्राप्त होगा।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता, युवा वर्ग, इस बार पुनः नया चेहरा की मांग कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों के जुबान में प्रमोद कुंजाम जी का नाम सामने आ रहा है अब देखना यहां है कि कांग्रेस पार्टी सिहावा विधानसभा क्षेत्र में किसको अपना दायित्व क्षेत्र के विधायक के लिए सोपता है।
Tags
राजनीतिक