कोंडे स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने जोन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक2023 में जीता पुरस्कार.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

RKK की रिपोर्ट- जोन  स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक 2023का आयोजन दिनांक 31 से 5 अगस्त  कोण्डे स्कूल मैदान में किया गया lकार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री कैलाश राणा जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रुप में कोण्डे ग्राम पंचायत की सरपंच महोदया कीर्ति राणा जी ने खेल के शुभारंभ किया।चिखली जोन  में 8 ग्राम पंचायतों की टीमें उपस्थित रहे। 
16 विधाओं में प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें जीरो से 18 वर्ष  18 से 40 वर्ष  और 40 से अधिक महिला पुरुष वर्ष।जिसमें सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे ज्यादा मैडल कोंडे ग्राम पंचायत के अंतर्गत के खिलाड़ियों को प्राप्त हुई। इसके अलावा हामतवाही कोडेकोर्से मंगहुर करकापाल पंचागी से  खो खो कबड्डी जैसी टीमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिए।कोण्डे स्कूल से धन्नुराम, समीर ,सावित्री शिवानी ,रोशन, संदीप चंचल, करिश्मा , जागेश्वर, सीता, सुरेखा ,सावित्री,   गौरी, प्रियंका, भूपेंद्र ,सुब्रत सिन्हा, शिवानी, सुनीता दिनेश, गोविंद ,अनुराग ,बंसी,गुलशन रविशंकर, पंकज, सविता, अंजलि, सर्मिला, सकीला, करिश्मा, सुनीता, गौरव, मुकेश, राकेश मोहन, संतोष जाड़े, सोनाली, मनीषा, ममिता साधना।मंगहुर ग्राम पंचायत से  नीर सिंह तूलावी प्रथम वर्ष भी गेड़ी दौड़ में द्वितीय विजेता रहे और इस बार भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और वे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए खिलाड़ियों ने रस्साकशी कुश्ती, लंबी कूद ,100 मीटर दौड़, खेड़ी, दौड़, खो-खो लंगडी भौरा बाटी बिल्लस, गिल्ली डंडा ,संखली, पिठ्ठुल, कबड्डी जैसे खेलो में  जीत हासिल किए।कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष समस्त ग्राम पंचायतों में कोण्डे से कैलाश राणा हमतवही से नरेंद्र उइके, चिखली ग्राम पंचायत से सुनील वडडे ,कोडेकोर्से से लक्ष्मी मरकाम ,करकापाल से सोमनाथ नंदेश्वर ,मंगहुर से शंकर तुलावी ,सराधुधमरे नंदकुमार  व पचांगी से संदीप गावडे उपस्थित रहे और समस्त  पदाधिकारियो  संजय रावटे ,पुनऊ कुमेटी, सुरेश गावड़े, सुनेमान एक्का, रमेश हिडको ,मनबहल सोनी लतिफ सर प्राचार्य बाबूलाल कोमरे कोण्डे स्कूल प्राचार्य द्वारा उद्बोधन में खेल बढ़ेगा। देश बढ़ेगा से खिलाड़ियो को प्रेरित कर बधाईयां दी एवं कोण्डे स्कुल के व्यायाम शिक्षक राजेश कुर्रे जी का में  आभार व्यक्त कर सफल आयोजन कि शुभकामनाए दिए एवं खिलाड़ियो को पुरस्कृत कर उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं और बधाई देते हुए 300 प्रतिभागियों में से 170 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के समापन की घोषणा जय माहतारी जय छत्तीसगढ़ जय छत्तीसगढ़ ओलंपिक से की।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post