तुलसीदास जयंती के पावन पर्व में ग्राम बनसागर में 23 अगस्त को एक दिवसीय मानसगान महोत्सव का आयोजन

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनसागर में समस्त ग्रामवासियों के तत्वधान में तुलसीदास जयंती के पावन पर पर 23 अगस्त 2023 को परमपिता परमात्मा के असीम अनुकम्पा एवं भक्तजनों के प्रबल पुण्य के बल पर ग्राम बनसागर में तुलसीदास जयंती के पावन पर्व के अवसर पर एक दिवसीय मानसगान महोत्सव का आयोजन किया गया है। 
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल ने बताया है कि रामायण महोत्सव में कलश स्थापना एवं कार्यक्रम की शुभारम्भ दिनांक 23/08/2023, बुधवार प्रातः 9:00 बजे स्थान सामुदायिक भवन ग्राम बनसागर (अमोड़ा) जिला उ.ब. कांकेर (छ.ग.) में आयोजित किया गया हैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है जिसके निम्न पदाधिकारी मनोनीत किया गया हैं जो इस प्रकार हैं अध्यक्ष रामकृष्णा पटेल, कोषाध्यक्ष भानुराम नेताम,सचिव कृष्णा मण्डावी उपाध्यक्ष वेद कुमार साह,संरक्षक जालम सिंह मण्डावी, जम्मूलाल कुंजाम, पुष्पा वट्टी (सरपंच ग्राम पं.बनसागर), लखन लाल कुंजाम, मदन लाल साहू, सुरज लाल चट्टी, महेन्द्र कुमार शोरी, रोहित राम साहू, बुद्धू राम सुरोजिया, प्रेमलाल कुंजाम, मनसुखा निषाद, पतिराम सलाम, नारायण सिंह साहू, लक्ष्मण सिंह वट्टी, रामदयाल बट्टी, श्याम कुमारी सुरोजिया, अनिता नेताम, सुरेखा नेताम, सुनिता लाम, रजनी नेताम, अनिता कुंजाम, ब्रह्मा राम शोरी, सुकदेव नेताम, बृजलाल बट्टी, जोहन लाल कश्यप, बनवाली नेताम, रमेश कुमार साहू, अहिलूराम सलाम, जीवनलाल पटेल, देवेन्द्र कुमार पटेल, संतु कुंजाम, रविन्द कुमार यादव, श्रवण कुमार साहू, किशन कुमार कुंजाम, राजकुमार निषाद, उमेश कुमार निषाद, रमेश कुमार साहू, संजीव पटेल, चेतनराम परडोटी, गोपी राम सेन कंवलसिंह शोरी, मोहनलाल कुंजाम, जीवन लाल कुंजाम, भावसिंह कुंजाम, प्रेमसिंह नेताम, फरसूराम नेताम, मिलक राम वट्टी, हेमन्त कुमार बट्टी, लखनलाल कौशिक, बाबूलाल गंजीर, बिसेश्वर नेताम, चैतराम नेताम, भक्तुराम साहू, मुराम साहू, रैमलाल चकधारी, शंकर लाल कुंजाम, फूलचंद कुंजाम, राजेन्द्र यादव आदि हैं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post