मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपूर -11अगस्त 2023 शुक्रवार को कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर के डेढ़ दर्जन के अधिक पालको ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र जिला कलेक्टर के साथ साथ सांसद, विधायक व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कांकेर को अतिथि शिक्षको के पुनरनियुक्ति की मांग की गई वही उक्त आवेदन पर यह उल्लेख किया गया हैं कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे कार्यरत अतिथि शिक्षक विषय गणित, हिंदी, संस्कृत के पद मे जो शिक्षक छात्राओं को पढ़ा रहे थे, जिनका कार्य विगत दो वर्षो से अच्छा रहा हैं उनके द्वारा सभी कार्य पूर्ण रूप से किया गया हैं चाहे पढ़ाई के क्षेत्र में हो या अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में हो, बच्चों व पालको में किसी प्रकार की शिकायत नहीं हैं, इस कारण उक्त शिक्षकों को पुनरनियुक्ति किया जावे l प्राचार्य द्वारा बच्चों को किसी भी समस्या को लेकर बाते करने से नेता गिरी जैसा बात करते हैं साथ ही बच्चों को डराया जाता हैं कि पालकों तक किसी भी प्रकार से शिकायत करने कि स्थिति में विद्यालय से निकाला जावेगा जिससे बच्चे सहम जाते हैं, उन्होंने आरोप लगाए है कि विद्यालय में पदस्थ अधिक्षिका व कार्यरत कर्मचारीयों को बच्चों को बरगलाने व पालक तक शिकायत पहुंचाने को लेकर धमकी दिया जाता हैं l
प्राचार्य का बच्चो तथा कर्मचारियों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं, उन्होंने मांग किए कि स्थानीय निगरानी समिति मे पालकों को रखा जावे ताकि बच्चों की समस्याओं का समाधान में सुविधा हो तथा प्राचार्य द्वारा पालक सम्मेलन नहीं किया जाता हैं वह प्रारम्भ हो,पालकों द्वारा आवेदन के माध्यम से यह भी मांग किया गया कि बच्चों की भोजन व्यवस्था टेंडर पद्धति को समाप्त कर स्थानीय समिति या अधिक्षिका के द्वारा संचालन किया जावे क्योंकि टेंडर के अनुसार सामग्री नहीं आता, आता भी हैं तो सामग्री गुणवत्ता विहीन को दिया जाता हैं विद्यालय में पदस्थ पुरुष प्राचार्य को तत्काल हटाकर महिला प्राचार्य की नियुक्ति किया जावे l
वहीं पालकों व विद्यालय के कर्मचारियों का व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया है पालकों द्वारा समस्याओं को लेकर चर्चा करने पर प्राचार्य द्वारा ग्रुप को होल्ड मे रख दिया जाता है यादि समस्याओं को देखते हुए तत्काल प्राचार्य को हटाने व नहीं हटाने की स्थिति में सभी पालक गण सामूहिक रूप से सभी बच्चों का टी. सी. निकालने की बात कहीं गई आदि समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया l इस अवसर पर परदेश राम गोवर, प्रितेश मंडावी, मकसुदन खडहा, घुरउ राम नेताम, सुरेंद्र कुमार, देवचंद्र कोर्राम, माहेश्वर नेताम, फूलसिंग केमरो, प्राणसिंग गावर, श्याम लाल शोरी, निर्मल कुमार, रेशमा, प्रकाश, विमल कुमार, गंगू राम सलाम, संजय जूरी, गीता शोरी, तुलसी राम गोटा, हेमंत नेताम, सावित्री बाई आदि थे
Tags
शिक्षण