संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के नीट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश देने, नवोदय विद्यालय के कक्षा 6वीं की प्रवेश सूची जारी करने व अनुसूचित क्षेत्र की भर्तियों में 100% आरक्षण बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी, जिसके सभी बिंदुओं पर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा उपरांत शैक्षणिक संस्थाओं में 32%आरक्षण बहाल करने, नवोदय विद्यालय की सूची जारी करने तथा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के छात्रों को प्रवेश में आ रही समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
ललित नरेटी, अश्वनी कांगे, जगत मरकाम, संदीप सलाम, मनोज साक्षी, तुलसी नेताम के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से आदिवासी युवा-छात्र संगठन की प्रदेश अध्यक्ष बबिता राज तिर्की, डॉ. आर.आर.भंवर, डॉ. आर.एस. सिदार, हुमेन्द्र टेकाम, अनुराग उरेती, प्रतिक्षा नेताम, मनोज सिंद्रामे, निखिल टेकाम, हनीश नेताम, गुरुदेवसिंह कंवर, मोहित मंडावी शामिल रहे।
चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री ने केबिनेट की बैठक में उक्त मुद्दों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिये, और सोमवार को आयोजित मंत्रिमंडल के बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु 32%आरक्षण की बहाली का निर्णय पारित किया गया। इस हेतु आदिवासी युवा-छात्र संगठन व आदिवासी समाज हार्दिक धन्यवाद,आभार ज्ञापित किया है।
Tags
बहाली