मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर- शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश सीजी पीपीटी-2023 कक्षा 10वीं के आधार पर होगी। राज्य स्तरीय ऑनलाइन काउंसलिंग के प्रथम चरण की प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी को 11 से 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा सीटो का आबंटन 17 अगस्त को किया जायेगा। आबंटित सीटों पर 18 से 21 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकेगे।
शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। अभ्यर्थी किसी तरह की कठिनाई आने पर अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर से संपर्क कर सकते है। प्रवेश हेतु कांकेर जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
Tags
शिक्षा