लो भैया अब चोरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा से 102 वाहन की चोरी, विभाग की लापरवाही आ रही सामने, cc tv समेत सुरक्षा के नही है कोई इंतजाम

टुमेश जायसवाल बेमेतरा- बेमेतरा जिले के साजा इनदिनों चोरी की वारदातो मे अवल्ल no मे अपनी गिनती शुरू करता है ये इसलिए कहना लाजमी होगा क्युकी लगातार घरो के सामने रखे बाइक तथा कंस्ट्रकसन मे उपयोग होने वाले छड़ की चोरी की कई शिकायत थाने मे दर्ज है।
वहीं अब सरकारी सम्पत्ति को भी चोरो ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है बीते रात्रि कुछ शराबी शराब पीकर आपस मे झगड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा पहुंचते है जिसके बाद वे जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4-5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ख़डी 102 वाहन को पीछे के रास्ते से ताला तोड़ कर चोरी कर ले जाता ज़ब सुबह 102 के कर्मचारी उठे तब उन्हें पता चला की गाड़ी वहा नही है,जैसे.तैसे थाने मे मौखिक शिकायत की गयी जिसके के बाद 102 कम्पनी द्वारा gps से लोकेशन बताया गया की गाड़ी साजा के समीप कुटरू गाँव के पास ख़डी है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के साथ एक आरोपी संतोष साहू को पकडकर थाने लाये आरोपी के साथ. 2 ओर आरोपि मोनू साहू, मुकेश. निर्मलकर की गिरफ्तारी की गयी जो पहले से कई. अपराध मे लिप्त रह चुके है जिस पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।
👉वहीं इस पुरे मामले पर साजा मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाला खड़ा होता है
 मीडिया ने ज़ब चोर के साथ 102 के कर्मचारी से पूछा तो उन्होंने कहा की गाड़ी मे किसी प्रकार लॉक नही, व आसानी से शॉट करके गाड़ी को चालू किया जा सकता है, कहीं न कही महिला समेत नवजात को जीवन दान देने के साथ गाड़ी मे सुरक्षित प्रसव कराने की बात कहने वाले 102 एजेंसी पर कई सवाल खड़े हों रहे है आखिर मे 102 का हाल ऐसा क्यूँ है।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post