चारामा ब्लॉक मे नव वधुओं ने कहा मतदाता सूची में हमने नाम जुड़वाया आपने जुड़वाया क्या, 10 नव वधुओं को डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्ष लता वर्मा, नायब तहसीलदार निशा भार्गव ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत......छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- तहसील चारामा अंतर्गत आने वाले ग्राम मूडखसरा केन्द्र क्रमांक 151 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर में आज 20.8.2023 को एक अलग ढंग का अनुविभागीय अधिकारी चारामा राकेश गोलछा, एवं तहसीलदार चारामा उमाकांत जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
जिसमें बाहर गांव से ब्याह कर दआई हुई नवविवाहिता महिलाओं ने नाम जुड़वाने का संकल्प लिया व अपना नाम जुड़वा या एवं गांव के 18 प्लस वाले मतदाताओं को नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया ।
इन महिलाओं में पुष्पलता सिन्हा, अनुपमा महिलांगे,पूर्वा कुंभकार, रजनी पांडे, सीमा पांडे, तोपेश्वरी चक्रधारी, संगीता यादव,देव प्रभा साहू, प्रीति सिन्हा ,स्वाति प्रजापति कुल 10 महिलाओं को डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्ष लता वर्मा, नायब तहसीलदार चारामा श्रीमती निशा भार्गव के द्वारा शपथ दिलवाकर फूल माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभी नवविवाहिता महिलाओं ने एक साथ कहा " मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या ?" के नारे लगाए। डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप नए बहू के रूप में जिस ग्राम में आई हैं वंहा अपना नाम अवश्य जुड़वाएं, मतदान की प्रक्रिया में भाग लें। नववधु श्रीमती स्वाति प्रजापति ने कहा प्रजातंत्र की मजबूती के लिए व प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें , इसके लिए सबसे पहले अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं ,उन्होंने कहा मैंने तो अपने ससुराल में आकर सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर अपना फर्ज निभाया है, आप भी अपना फर्ज निभाएं।
मास्टर ट्रेनर केजू राम सिन्हा एवं मोहन जायसवाल के मार्गदर्शन में जो पहली बार मतदान करेंगे, आज उन्हें विशेष रुप से मतदान की पूरी प्रक्रिया मशीन के माध्यम से कैसे संपन्न होती है बताया गया व वोट कराया गया । 50ग्रामीणों ने मतदान कर ईवीएम की कार्यप्रणाली देखी इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा मशीन से संबंधित पूछे गगये प्रश्नों का जवाब दिया ।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में पूछताछ की जिसे मास्टर ट्रेनर्स ने विस्तार पूर्वक जवाब दिया। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी बोधन साहू सुपरवाइजर दीपेश जोशी ,अविहित अधिकारी नरेश दुर्गासी सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे एवं इस तरह के कार्यक्रम पहली बार होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोहन जायसवाल एवं बोधन साहू ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post