अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 05 आदतन शातिर चोर बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में।

विश्वप्रकाश कुर्रे बिलासपुर- चोरी के मामले में ACCU बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की बड़ी कार्यवाही
सभी आरोपीयों के विरूद्ध छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानो में चोरी के 02 दर्जन से अधिक अपराधिक रिकार्ड है दर्ज, आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा पुर्व में भी थाना सिविल लाईन व बिलासपुर जिले में चोरी के 07 अपराध में जेल जा चुके है। चोरी का मास्टर माईंड सोनू साहू अपने अन्य साथीयों के साथ चोर गिरोह तैयार कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम। आरोपीगण अधिकतर सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी किया करते थे। आरोपीयो के कब्जे से लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण कीमत 10 लाख रुपए एवं एक किलो ग्राम चांदी के आभूषण व नगदी रकम 70000 रू, दो नग मोटर सायकल एक एल.ई.डी. टी.वी. एवम् बैंक में hold 140000 रूपये सहित कुल 14 लाख रू से अधिक का मशरूका बरामद।
आरोपीगण चोरी का माल खपाने बैंक में गोल्ड लोन लेते थे। चोरी की वारदात का पता लगाने घटना स्थल पर मौजुद सी.सी.टी.वी. फुटेज को सोशल मिडिया के माध्यम से छत्तीसगढ एवं पडोसी राज्यो में भेजा गया जिसके माध्यम से मनेंद्रगढ़ जिल के आरक्षक प्रमोद यादव के द्वारा उक्त शातिर चोर गिरोह को पहचान किया गया। सभी आरोपी कोतमा के लाॅज में छिपे हुये थे जिन्हे घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार, एक आरोपी शिवम मानिकपुरी कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) फरार ।

थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) 
- अपराध क्रमंाक 722/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.
- अपराध क्रमंाक 719/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी:- 01. सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गढी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
02. लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगण हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
03. अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)। 
04. विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
05. नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)। 

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post