महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहु के 10 साल से गोद ग्राम सीतागोटा में विकास कार्य शुन्य हैं। सड़कों और गलियों में दलदल के अलावा कुछ नहीं है। सड़कों का सच्चाई दिखाने के लिए भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा के नेतृत्व में सीतागोटा से महाराष्ट्र बार्डर सड़क जिसकी लंबाई 03 किलोमीटर है जो दलदल और गढ्ढे से भरा हुआ, उसमें ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों और सीतागोटा सरपंच के साथ धान रोपाई करके विधायक और सरकार को आईना दिखाया।
हेमलाल वर्मा ने कहा कि डोंगरगांव विधानसभा के विकास की स्थिति बेहद खराब है और जो उनके गोद ग्राम सीतागोटा की स्थिति देखकर हम विधायक के दुर्दशा का आंकलन लगा सकते हैं। हेमलाल वर्मा ने कहा कि वनांचल के ग्रामवासियों में विधायक दलेश्वर साहु के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला, ग्रामीणों और सरपंच का कहना है कि गोद ग्राम सिर्फ नाम का है विकास का नहीं।
सड़कों के गढ्ढे में धान रोपाई करते समय भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा,सीतागोटा सरपंच आत्माराम कंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार साहु,बागरेकसा सरपंच ढालचंद मेश्राम, रामाधार ओझा, सीतागोटा के ग्रामीण सुरेन्द्र कुमार सेऊतकर,अनुज चंद्रवंशी, राधेश्याम,रूपु राम कंवर,रतीराम कंवर,संजय शेंडे,सुमेरी वर्मा,जीवनलाल यादव,पल्टू राम,उदय राम, जयप्रकाश कंवर,शालिक राम, नंदकुमार ठाकुर,धनीराम,बिरेन्द्र कंवर,दिपक निर्मलकर के साथ भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक आवाज में विधायक दलेश्वर साहु के ऊपर आरोप लगाया कि 10 साल हो गए विधायक ने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन सड़क बनाने के लिए कभी ध्यान नहीं दिया। सीतागोटा से महाराष्ट्र सड़क दोनों राज्यों के लोगों के लिए बहुत जरूरी है, व्यापार की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है इस सड़क में हजारों लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है, सड़क खराब होने से व्यापार में काफी असर पड़ा है। हेमलाल वर्मा ने कहा कि हम विधायक महोदय और प्रशासन को विधानसभा के सभी खराब सड़कों को दिखाएंगे और गढ्ढे में धान रोपाई करके आईना दिखाएंगे, विधायक दलेश्वर साहु जी इसके लिए तैयार रहें।
Tags
सड़क का हाल बेहाल