जनपद पंचायत सरायपाली के सेक्टर बलौदा मे क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मितानिनों को जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी भास्कर के नेतृत्व मे श्री फल एवं स्कार्फ देकर किया गया सम्मानित......छत्तीसगढ़ समाचार TV

सुनील महापात्र सरायपाली/बसना- जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष कुमारी भास्कर मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन का कार्य समाज सेवा का सर्व श्रेष्ठ कार्य है।
मितानिन पूर्ण रूप से स्वयं सेवी है,एवं उसका उत्तर दायित्व केवल उसके पारा के जन समुदाय के प्रति है । मितानिन द्वारा चलाए जा रहे अभियान जैसे कि नशा मुक्ति, अभियान , महिला अहिंसा,शिकल सेल, टी. वी. कुष्ठ, वी. पी. सुगर की जांच, दस्त रोको, खाद्य सुरक्षा,टीकाकरण में सहयोग, गर्भवती व नवजात शिशुओं की देख भाल, कुपोषित बच्चों की देख भाल " ऐसे कई अभियान चलाकर उत्कृष्ट कार्य करने के क्षेत्र में जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष कुमारी भास्कर के नेतृत्व मे श्री फल एवं स्कार्फ देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए मितानिन मीना पलसा पाली ,सुनती किसड़ी, पार्वती जामपाली, रत्ना जामपाली, पाला साहु अरतुंडा, किशोरी बनोभाटा,सुनीता तिलाईमाल,आशा कापू कुंडा,तोषमति तांडी नयापारा, सुलोचना बरीहा,सुकड़ा,चंद्र कला सुकडा,सुभा कोट दुवारी,कल्याणी बरिहा कोटदुवारी गुलापि छिबर्रा,सुलोचना छिबर्रा,मथुरा हरिबनपुर,कमला तांडी सल्डीह, कस्तूरी दास अंतर्रझोला, माला भोई देवलभाटा, लक्ष्मी बुडेक साल्हे पाली, सुनिता सिदार तिलाईमाल, किशोरी कुमार बनोभाटा, नेपुर दास बेलमुंडी, अस्वनी साहु बेलमुंडी, सारा नन्द देवलभाटा,
       कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर, m t (बी.आर.पी.) जयंती कुमार, मंडल महामंत्री भवरपुर उत्तर निसाद, मीडिया प्रभारी मानबोध मिरि, आईटी सेल सयोजक जागेश्वर चंद्रा आदि शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post