संतोष मरकाम ब्यूरो प्रमुख बस्तर संभाग- आजाद भारत देश में आज भी ऐसे गांव है जहा विकास की राह देख रहे है इस गांव की कहानी सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। भारत देश के सबसे बड़े नवरक्त एन.एम. डी सी कंपनी से प्रभावित गोद ग्राम के लिस्ट में शामिल यह लोहा गांव गांव में जाने के लिए रोड तक नसीब नहीं है।
इस गांव में चारो और एन.एम.डी.सी माइनिंग से निकलने वाला वेस्ट डंप उसी इलाके में डाला जाता है और उधर से बहने वाली नदी नाले पूरा लाल रक्त की तरह बहता नजर आता है, बारी बारिश के समय यह नदी नाले उपन पर रहती है तो गांव वाले को एक गांव से दूसरे गांव दुख सुख में जाने के समय अपना जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता है।
और एक मात्र हट बाजार किरंदुल में होता है अपनी जरूरत के समान ज़िन्दगी जीने के लिए बाजार आना गांव वालो को इस उपनते नदी नालों को पार कर उन्हें किरंदुल तक पहुंचना होता है पिछले बारिश में यही नदी को पार करते समय दो लोग अपनी जान भी गवा बैठे है।
यह ग्राम हिरोली पंचायत के प्रभावित गांव में शामिल है और बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमा के अंतम खेर में यह गांव बसा हुआ है आज तक शासन की योजना इन गांव वालो तक नहीं पहुंचा है गांव वाले का कहना है की कई बार शासन, प्रशासन और एन. एम. डी. सी. प्रबंधन से गांव में हो रही समास्यो को अवगत करवाया गया है । लेकिन आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ और कई बार लोह गांव सुर्कियो में भी रहा है बहुत से लोगों के द्वारा उनके गांव पहुंच कर उनकी मांगों को पूरा करने का वादा तक किए, पर समस्या जैसे के वैसे ही आज भी है एन.एम. डी सी. सौ कम्पनी से प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के दौरा लागतार इस गांव के समस्या को लेकर गांव का दौरा करतें हैं और गांव वालो के द्वारा कई दफा नदी नालों पर स्टील ब्रिज बनाकर देने की मांग करते आ रहे है उन सारी समस्यो को देखने और गांव वालो से मिलने के लिए जनप्रतिनिधि और एन. एम.डी.सी. से अधिकारियों ने द्वारा दौरा किया गया दो दिन पहले गांव वालो ने उनके समक्ष मांग करते हुए उपनति नदी नाले और गांव में हो रही प्रदूषित पानी की समस्याओं को सामने में रखे और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्टोल ब्रिज तत्काल बनने और बाकी समसायो को भी कलेक्टर के समक्ष चर्चा कर ठीक करने आश्वाशन दिया गया है। अब देखना यह है कि कितने दिनों में इस ग्रामीण क्षेत्र में विकास की सीढ़ी आगे बढ़ता है।
Tags
आश्वासन
Right
ReplyDelete