विकासखंड दुर्गुकोंदल के कोड़ेकुर्से में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय का विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने रिबन काट कर किया शुभारंभ.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकास खंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शिक्षा सत्र 2023 2024 में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल का शुभारंभ और विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कोड़ेकुर्से में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक विधान सभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मंडावी के करकमलों से स्वामी आत्मानंद संचालन कक्ष की रिबन काट कर शुभारंभ की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण के लिए अब बच्चो को कोड़ेकुर्से में सुविधा मिलेगी, शिक्षा हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। इससे जीवन के विकास की कल्पना संभव नहीं है। नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराकर, पुस्तक और गनवेश वितरण संस्था के उत्कृष्ट अंक से साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी को पुरस्कार देकर सम्मानित की। 
कक्षा नववीं में प्रवेश 23 बालिका को सरस्वती सायकल योजना से निशुल्क सायकल का वितरण कर विद्यार्थी से समय से स्कूल आने व घर जाने में प्रयोग कर समय नियोजन कर अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित की। 
तेंदू पत्ता संग्राहक को नगद राशि वितरण अंतर्गत सखा राम को 24840/,राजाराम को 25040/,कन्हैया को 26680/, कृष्णा को 3044/, सम्पत राम को 23760/, नगद भुगतान कर कोड़ेकुर्से1और 2 में कुल 2128120/,रुपए वितरण करने की जानकारी दी गई।विद्यालय की ओर से स्वागत उद्बोधन प्राचार्य थानेश्वर चंद्राकर ने प्रस्तुत कर भवन और शिक्षक की मांग की।खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने विकास खंड में संचालन संस्था,भवन,शिक्षक की कमी,सायकल वितरण की जानकारी शाला भवन के मरम्मत के जानकारी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। 
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल मेडो हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए शाला प्रवेश उत्सव मनाने का उद्देश्य,उसकी सार्थकता की जानकारी दी। तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ता को नगद राशि का भुगतान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते सदस्य गौ सेवा आयोग नरेंद्र यादव,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोपसिंह आचला,जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव जी ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से फत्ते सिंह मरकाम,विशेष अतिथि,जिला पंचायत सदस्य जिला कांकेर अमिता ऊयके,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंदल,सोप सिंह आचला,विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम,नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी गोपी बढ़ाई जी, विधायक निज सहायक मोहन मंडावी जीवन उयके प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,लैंप्स अध्यक्ष लैंप्स कोड़ेकुर्स रजमन कोवाची,लीला अर्जुन टंडिया जनपद सदस्य कोड़ेकुर्से,धनी राम ध्रुव जनपद सदस्य सुरुंगदोह,भाव सिंह मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत गोडपाल, पांडू राम हिडको ग्राम गायता कोड़ेकुर्से के कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नारायण पटेल नीरज कोसमा, हीरालाल कोमरे भागीरथी निषाद रसालू राम गावडे दुष्यंत सेन अजीत कुमार हिडको गन्नू राम सिन्हा रघुनंदन गोस्वामी देव मंडावी, दुकालू राम राणा की आतिथ्य में तथा संस्था की ओर से शेष कुमार उइके,महेश्वर केसरिया,संध्या मंडावी,विनिता भास्कर,विकास खंड से समस्त संकुल के समन्वयक,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजली मंडावी जी,खंड स्रोत समन्वयक रतन यादव बाबूलाल कोमरे प्राचार्य,राजेश कुर्रे व्यायाम शिक्षक हायर सेकंडरी स्कूल कोंडे के साथ सैकड़े की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं ग्रामीण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post