संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- बस्तर संभाग के समस्त जिला सुकमा, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर व कांकेर के पुलिस अधीक्षकों की कानून-व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, प्रकरणों की विवेचना, नक्सल विरोधी अभियान एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा पुलिस को-आर्डिनेशन सेन्टर, जगदलपुर में की गई।
बस्तर संभाग के जिला अन्तर्गत महिला एवं बालिका विरुद्ध अपराध सहित समस्त प्रकरणों की त्वरित विवेचना की जाकर संबंधित न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया।
शहर की बस्तियों एवं गांव देहात में जुआ सट्टा, अवैध शराब, नशीली पदार्थ एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाकर आवश्यक कार्यवाही करने संबंध में दिशा-निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा दी गई।
मानसून दौरान नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने सम्बन्धी कार्य-योजना की चर्चा की गई, चिट - फण्ड कम्पनियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर निर्धारित समय सीमा में समस्त पीड़ितों को राहत पहुँचाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। नव स्थापित सुरक्षा कैम्पों में मनवां-नवानार कार्य-योजना अन्तर्गत बिजली आपूर्ति, राशन दुकानों का संचालन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति आदि विषयों पर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के संबंध में कार्य-योजना बनाई गई।
समीक्षा बैठक में बालाजी राव, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज, श्री जितेन्द्र कुमार मीणा, उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर, दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक, कांकेर, श्री पुष्कर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, श्री अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, श्री किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक, सुकमा, श्री गौरव रामप्रवेश राय, पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा एवं श्री वाय. अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक, कोण्डागांव उपस्थित रहे।
Tags
समीक्षा