टुमेश जायसवाल ब्यूरो चीफ बेमेतरा- साजा के वार्ड क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता हेतु भर्ती प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। लेकिन पहले की भांति इस बार भी नगर में राजनैतिक दल के प्रमुख द्वारा अपनी छवि के अनुरूप कार्य करना शुरू कर दिया है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसे से पद के लिए अपात्र को पात्र बनाने का खेला शुरू है, मामले में शिकायतकर्ता ने बताया है कि वार्ड में कार्यकर्ता के एक पद के लिए भर्ती होना है जिसमे बाहर गांव से आकर नगर में रहने वाली एक लड़की का नाम पात्र सूची में शामिल कर लिया गया है। जबकि लोकल निवासियों को अपात्र सूची में स्थान दिया गया है, शिकायतकर्ता ने बताया है की महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा जारी इस भर्ती में भ्रष्टाचार की बू आ रही है साथ ही इन्होंने दूसरे गांव से आकर साजा वार्ड 2 का निवासी प्रमाण पत्र बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारी से उक्त पत्र को जांच किए जाने का आवेदन भी प्रस्तुत किया है।
👉निवास प्रमाण पत्र की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार कुल आवेदन में प्रथम स्थान में रहने वाली अभ्यर्थी का निवास प्रमाण पत्र जांच के दायरे में आ रहा है, पूरे नगर क्षेत्र के आमलोगों को ज्ञात है की उक्त अभ्यर्थी यहां की निवासी नही है तो भी वार्ड पार्षद द्वारा निवास पत्र के लिए कैसे बनाया गया ये जांच का विषय है, इसके अलावा निवासी प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी के समक्ष कौन कौन से दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है इसका खुलासा भी जल्द होगा संबंधित शिकायतकर्ता ने इस विषय में जांच के लिए आवेदन की प्रक्रिया की है।
👉भर्ती प्रक्रिया है संदेह के घेरे मे
शिकायतकर्ता ने भर्ती प्रक्रिया को संदेहास्पद बताया है,जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने जो साक्ष्य प्रस्तुत किया हैं उससे प्रथम दृष्टया में ही मामले में पक्षपात की बात सामने आई है आगे जांच के पश्चात ही पूर्ण रूप से कहा जा सक्ता है की शिकायतकर्ता की शिकायत में कितनी सच्चाई है,लेकिन मीडिया में बात आने के पश्चात जिम्मेदारों के कान खड़े हो गए है। अब देखना है की किस तरह से निष्पक्षता के साथ ये भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी। क्या अपात्र को स्थान देकर नगर का नाम फिर बदनाम होगा या पात्र को उसका हक दिलाकर अच्छे कार्यों के लिए सुर्खियां बटोरेगा।
👉ऐ कहना इनका 'साधना मौर्य परियोजना अधिकारी, (साजा)
भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष होगी पूरी तरह जांच के पश्चात ही सूची जारी की जायेगी अगर किसी को आपत्ति है तो दावा आपत्ति प्रस्तुत करे, निवास प्रमाण पत्र के संबंध में संबंधित अधिकारी से पूछताछ कर जानकारी ली जा सकती है।
Tags
शिकायत