विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासा छात्रावास चाटीडीह मे मछुआरा केवट ,ढीमर, कहार ,कहरा , मल्लाह, समाज के पदाधिकारियों का आवश्यक बैठक किया गया। जिसमें संयोजक छत्तीसगढ़ मछुआरा संघर्ष मोर्चा रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस बैठक में हरप्रसाद् कैवर्त अध्यक्ष केवट समाज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि सरकार बनने के पहले जो वादा हम लोगों से किया गया था। उस वादा को कांग्रेस छत्तीसगढ़ शासन सरकार जानबूझकर तोड़ा है, इस समाज के तीव्र रोष हुआ है ,कहार,कहरा समाज के सचिव दीपक आदित्य ने कहा कि जब तक मछुआरों के मांगों में अनुसूचित जनजाति को पुनः शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संकल्प पारित केंद्र को भेजें या आंदोलन भविष्य में और विस्तार होगा। ढीमर समाज के पदाधिकारियों मे भी जीवन लाल ने कहा कि लोकतंत्र में हिस्सेदारी भागीदारी के लिए जनजाति आरक्षण की जरूरत् है । समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने के लिए ही आरक्षण भी जरूरत है । हम शामिल होने के लिए नहीं कर रहे हैं हम पहले से ही 1949 -1950 से शामिल रहे हैं ,उसे ही लागू करने के मांग कर रहे हैं। इस बैठक में मछुआरा समुदाय के सभी पदाधिकारिय मौजूद रहे।
Tags
आंदोलन की तैयारी