मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 31 जुलाई सोमवार को तहसील परिसर से ई. एल. सी. निर्वाचन सरक्षरता क्लब स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ प्रचार वाहन को ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार अखिलेश धुव के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया l इस संबंध में ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी अखिलेश धुव ने बताया कि वोटर वेरीफाएबल पेपर आडिट ट्रोल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से जुड़ी एक प्रणाली हैं जो मतदाता को उनके मतदान को सत्यापित करने की सुविधा प्रदान करती हैं ।
मतदाता वी. वी. पी. ए. टी. विंडो में सात सेकण्ड के लिए एक मुद्रित पर्ची, जिसमे मतदाता द्वारा चयनित प्रत्याशी का सरल क्रमांक, नाम और चिन्ह होता हैं l उसे देख सकते हैं । उन्होंने कहा कि मतदाता का नाम वोटर सूची में अनिवार्यतः होना चाहिए केवल पहचान पत्र ही रखना वोट देने की पात्रता की गारंटी नहीं होती हैं l यदि आपका नाम वोटर सूची में हैं तो बारह दस्तावेज मे से कोई भी एक पहचान पत्र का उपयोग वोट देने के लिए किया जा सकता हैं जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंन्स, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थय बीमा, पेंसन दस्तावेज, सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि हो । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश मिश्रा, मास्टर ट्रेनर नरेन्द्र मोहन शर्मा, यमुना प्रसाद रणबांकला, संकुल समन्यक धनीराम सिन्हा, बीएलओ चंद्रकुमार वट्टी, निर्वाचन प्रभारी स्वरुप सोनकर, निर्वाचन सहायक गगन साहू आदि उपस्थित थे।
Tags
निर्वाचन