सुनिल महापात्र सरायपाली/बसना- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा का जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष कुमारी भास्कर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें 6 स्टाफ कर्मचारी उपस्थित पाये गए तथा संबंधित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिससे जांच एवं ईलाज हेतु आए पेसेंट को बिना जांच एवं ईलाज के वापिस होना पड़ रहा है।
वही कोरोना काल के समय जनपद पंचायत सरायपाली के सभी सदस्यों की ओर से दिया गया स्वास्थ्य सम्बन्धी सामाग्री स्वास्थ्य केन्द्र में लगे हुए मिले । प्राथमिक स्वास्थ्य देख भाल यह सुनिश्चित करती है कि लोगों को व्यापक देख भाल मिले पदोन्नति और रोकथाम से लेकर उपचार, पुनर्वास और उपशामक देख भाल तक लोगों के रोजमर्रा के वातावरण के जितना संभव हो सके।
निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी धनेश्वर भास्कर , लोक सभा मीडिया प्रभारी मनबोध मिरि, आईटी सेल सयोजक जागेश्वर चंद्रा, स्वास्थ्य कर्मचारी ड्रेसर बी. आर. सोनवानी , स्टाफ नर्स पूजा नाग, आर. एच. ओ. जानकी बरिहा, लैब टेक्नीशियम किरण खेस, स्वीपर धरम सिंग, आया दीदी दीपिका देवांगन ओर ईलाज हेतु आए पेसेंट उपस्थित रहे ।
Tags
निरीक्षण