महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़ - आज बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ ब्लाक के सरपंच, किसान एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने बताया कि किसानों को खरीफ फसल का बीमा कराने के लिए प्रतिवर्ष 01 जुलाई से 15 जुलाई तक समय दिया जाता है,इस वर्ष बीमा पोर्टल नहीं खुलने के कारण से विलंब हुआ , जिसके लिए भी हमने किसानों के साथ 24 जुलाई को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया था ।
25 जुलाई शाम को बीमा पोर्टल खुल गया, जिसका बीमा कराने का अंतिम तिथि 31 जुलाई दिया गया है, जबकि अभी किसानी का काम तेजी से चल रहा है जिससे किसान इतने कम समय में बीमा नहीं करवा पाएंगे जिसे देखते हुए आज हमने माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौपें है कि बीमा कराने की समय सीमा को 15 अगस्त तक बढ़ाया जाए जिससे किसान आसानी से बीमा करा पाए और कोई भी किसान बीमा कराने से वंचित ना रहें।
ज्ञापन सौंपने के समय प्रमुख रूप से भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार साहु, पूर्व जनपद सदस्य मनोज नेताम,बिच्छीटोला सरपंच सुरेश वर्मा,अंडी सरपंच जसबीर सिंह चौहान,मुसरा सरपंच कंवल निर्मलकर, झंडातलाव सरपंच देवराम ठाकुर , कन्हारगांव सरपंच प्रतिनिधि गंगाधर साहु, ठाकुरटोला (कोलेन्द्रा) सरपंच प्रतिनिधि हेमकुमार साहु, धुसेरा सरपंच पिताम्बर सिन्हा,जनपद सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम वैष्णव, रामाधार ओझा, राजकुमार ताम्रकार, युवराज चंद्रवंशी, विजय वर्मा,पुरानिक साहु, मानिक वर्मा, स्वर्णकार मंडावी,खेदु राम, सुलेन्द्र ठाकुर के साथ साथ क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, सरपंच , किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Tags
कृषि