दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी के दिशा निर्देश में आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कांकेर जिला इकाई के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन मेला का वृहत आयोजन होटल आनंदम में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्वसायीयों ने उक्त आयोजन का लाभ उठाया।
आयोजन में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक ,जिला उद्योग केंद्र,नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने केंद्र शासन की लोन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित व्यापारियों को प्रदान की व्यापारियों ने अपने शंका के समाधान को लेकर उपस्थित अधिकारियों से अपने अपने सवाल किए जिसका जवाब बैंक एवं उद्योग के अधिकारियों द्वारा दिया गया। आज के उक्त लोन मेला की सफलता को देखते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर के कांकेर जिला इकाई के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने शीघ्र ही और भी बड़े स्तर पर लोन मेला एवं और भी व्यापारियों के लाभ दायक योजनाओं को लेकर आयोजन किए जाने की बात कही दीपक शर्मा ने आज के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी बैंकों के ,उद्योग विभाग के एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों,कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर शासन की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने मेला स्थल तक पहुंचे। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में प्रमुख रूप से जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर ऐ. के.टोप्पो, मैनेजर हिमालय सेठिया,भारतीय स्टेट बैंक से विनोद कुमार जी, अभिषेक विरहा,शैलेश तिवारी,लोकेश रामटेके,बैंक ऑफ बड़ौदा से रजनीश कुमार जी,नगर पालिका परिषद से सी. ओ. सुश्री गोदावरी जैन, सी. ओ.शारदा जैन प्रमुख रूप से शामिल हुए।चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री प्रदीप जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी,उपाध्यक्ष महिपाल मेहरा,प्रदेश मंत्री अनूप शर्मा,कांकेर चेंबर महामंत्री गफ्फार मेमन,जिला इकाई उपाध्यक्ष मो.शरीफ,उपाध्यक्ष शेलेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष मो.जावेद मेमन,मंत्री राजकुमार लच्छानी,मंत्री सुनील पटेल ,मंत्री रवि लालवानी,मंत्री अनीस मेमन,जय खटवानी,आदिप शर्मा के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन कौशिक,विजय गुप्ता,अरुण कौशिक,कैलाश गुप्ता ,दिनेश रजक,संदीप भट्ट,नृपेंद्र पटेल,दिनेश रजक,राजेश माखीजा के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए।
Tags
व्यापार