पवन बघेल तिल्दा नेवरा- संत निरंकारी मिशन के दुर्ग एवं रायपुर जोन का जोनल स्तरीय महिला संत समागम तिल्दा के संत निरंकारी सत्संग भवन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक की संख्या निरंकारी श्रद्धालुओं ने भाग लिया, कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे परम पूज्य बहन उर्मिल जिंदल ने जी मुख्य अतिथि रूप में अपना आशीर्वाद दिया।
प्रातः दस बजे से ही इस आध्यात्मिक समागम की शुरुआत हो गई जो दोपहर 2.30 बजे तक चला जिसमें रायपुर, राजिम, कवर्धा, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाव, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर, भूमका, कसडोल, भाटापारा, बलौदाबाजार, मुंगेली आदि शेहरों से आये श्रद्धांलुओं ने भाग लिया।साथ ही तिल्दा नेवरा के कई गणमान सदस्य और समाजसेवी जन भी समागम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गीत,विचार,फिलर, स्किट,नृत्य,कविता आदि के माध्यम से आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।यह सन्देश हिंदी, मराठी,पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी आदि भाषाओं में दिए गए।
बहन उर्मिल जिंदल ने अपने प्रवचनों में निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा का पावन संदेश देते हुए फ़रमाया ,की यह जो आज हमने अनेक प्रस्तुतियां देखीं और इसका आनंद लिया,लेकिन यह आनंद क्षणिक है जो कुछ देर के लिए ही है,मगर यह आनंद शश्वत तभी हो पाएगा जब हम इन प्रस्तुतियों में छिपी सिखलाइयों को अपने जीवन में अपनाएंगे।तभी इस समागम का महत्व पूरा होगा।आज अच्छे बोल बोलना आसान है,लेकिन उन्हें अपनाना मुश्किल,लेकिन गुरु की कृपा से इन्हें अपनाना भी आसान है।
जोनल इंचार्ज श्री गुरुबक्ष सिंह कालरा ने कहा संत निरंकारी मिशन शुरुआत से ही नारी जाती को उत्तम दरजा देते आया है, नारी शक्ति देश और मानव समाज के लिए हर चरण पर महत्वपूर्ण है,और इनका सत्कार करना हम सबका का कर्त्तव्य भी है। यह जानकरी हमें तिल्दा के मुक्खी श्री सुन्दरदास जेसवानी जी ने प्राप्त कराई।
Tags
संपन्न