टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा- साजा से लगे ग्राम जांता में मुख्य सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा है,ये गंदगी ग्राम स्वच्छता अभियान को पोल खोलती है, जबकि जिम्मेदार सफाई अभियान को पूरी तरह सफल होने के केवल कागजी दावे करते आए है लेकिन असल में ये दावे खोखले साबित हो रहे है नाक बंद कर पैदल गुजरने वाले राहगीर और नजदीक बसे रहवासी इस गंदगी की मार झेल रहे है,लेकिन बंद गाड़ियों में बैठकर फर्राटे से गुजरने वाले जिम्मेदारो ने अपनी आंख बंद कर लिए है।
👉जिम्मेदार उदासीन,फैलेगी बीमारी
आपको बता दे की ग्राम पंचायत मुसुवाडीह के सहायक ग्राम जांता में थान खमरिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे पसरे गंदगी विगत कई महीनों से ज्यों का त्यों पड़ा हुआ ढेर का रूप ले रहा है,जो की अब बरसात के महीनो में बदबू और बीमारी फैलाने का काम कर सकती है। अनेक बार सरपंच से इसकी साफ सफाई के लिए चर्चा की जा चुकी है लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जाना उनके उदासीनता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। नगर मुख्यालय से सटे इस गांव के सरपंच,पंच और ग्रामवासी के अलावा इस मामले से जुड़े अधिकारियों और गांव के जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क किनारे पसरी गंदगी बड़े ही दुखद विषय है।
Tags
जिम्मेदार बेखबर