दिनेश साहू चारामा- विकासखंड चारामा के चिन्हित लगभग 20 ग्राम पंचायतों में वहांँ के निवासियों को टीबी की जानलेवा बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए पिरामल संस्था के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सघन जाँच किया जा रहा है । जिसके तहत ग्राम पंचायत सराधू नवागांव में पिरामल संस्था के स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ।
संस्था के (डीपीसी) रुपेन्द्र देवदास के द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से टीबी मुक्त पंचायत के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करके पंचायत के अन्तर्गत सराधुनवागांव व उसके आश्रित गांव रतेसरा में सघन टीबी जाँच के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसके तहत ग्रामीणों के घर घर जाकर लक्षण आधारित लोगों को चिन्हांकित कर उनके जाँच के लिए सुबह के बलगम का सैम्प लिया गया । इस प्रकार ग्राम पंचायत के कुल 34 लोगों का बलगम कंटेनर के माध्यम से लिया गया ।तत्पश्चात उसे परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पैथालॉजी लैब भेजा गया । जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पर ऐसे मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क दवाईयांँ देकर उपचार किया जाएगा । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच,सचिव,ग्राम पटेल व अन्य ग्रामीणों सहित संबंधित हेल्थ वेलनेस सेन्टर से सीएचओ देवेन्द्र साहू,सीएचओ अंकिता जुर्री का इस कार्यकम में विशेष योगदान रहा है ।
Tags
स्वास्थ