सुनिल महापात्र सरायपाली/बसना- सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंतरला, गोहेरापाली में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश समन्वयक अजय नन्द ने चुनावी जन संपर्क किया।
ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं से भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल,नव नियुक्त पी सी सी अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार की जन हितैषी योजनाओं की जानकारी एवं प्रदेश हित में चलाये जा रहे योजना के बारे बताया गया। प्रदेश समन्वयक अजय नन्द ने भाजपा के झूठ का बेनकाब करते हुए युवाओं, ग्रामीणों को बताया कि किस तरह से भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार की योजनाओं को झूठ फैलाने का काम कर रही है। उससे सावधान रहने और आने वाले दो हजार तेइस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान किया।साथ ही सभी युवाओं से अपने अपने बुथ को मजबूत करने भाजपा के झूठ को घर घर बताने का टिप्स भी दिया। प्राप्त समस्या का प्राथमिकता के आधार पर उचित समय आने पर निराकरण कराने का भरोसा दिया गया।जन संपर्क,भेंट मुलाकात में प्रमुख रूप से प्रकाश सोना सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अंतरला व महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरायपाली, कांग्रेस नेता प्रदीप कर,सेवाराम साहू, विरेन्द्र मांझी,नीरज दास,अनिल भोई, भोजराज दीप, विकास महाकुर, विरेन्द्र तांडी, दयानिधि सोना,मोहन सोना, महेंद्र बादी, पुरुषोत्तम भोई, कैलाश राणा,राजेश सागर, आशीष तांडी,एलियास छतर, रतिलाल दास, प्रदीप नंद,याकूब तांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Tags
राजनीतिक