संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- सरकारी विभागों में रिक्त पदों में चल रही भर्तियों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर गुरुवार को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।
केशकाल गोंड़वाना भवन से रैली निकाल आदिवासी समाज के लोग सीएम भूपेश बघेल व विधायक संत राम नेताम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधायक निवास घेराव करने पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। बैरीकेट्स लगाये गये थे साथ ही काफी संख्या में जवान तैनात किये गये थे।
सुरक्षा घेरा को तोड़कर प्रदर्शनकारी आगे निकलने का प्रयास किये लेकिन पुलिस बल के द्वारा रोक लगाया गया । जिसके बाद नारेबाजी कर वहीं विधायक के पीए को आदिवासी समाज के द्वारा ज्ञापन दिया गया। आदिवासी समाज ने कहा कि उनकी मांगें यदि नहीं मानी गयी तो आगे चक्काजाम प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।
👉इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों बस्तर सरगुजा संभाग के अलावा आदिवास बाहुल्य जिले व विकासखंडों में कैडर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानी मूल निवासियों की भर्ती की जाये। पेश नियम कानून में संशोधन करने की मांग वे अलावा छग भू राजस्व संहिता की धार 165 के बाद दिए गये स्पष्टीकरण क विलोपित करते हुए पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों द्वारा पट्टा पर लिए जाने क छूट को समाप्त की जाये। छग शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्राल महानदी भवन रायपुर 2016 को जार आदेश को निरस्त कर अनुसूचित क्षेत्रों में जो भूमि पट्टा एवं अनुबंध पर दिया गय है। उसे मूल भूमि स्वामी को वापस दिलाये।
Tags
घेराव